इंदौर। बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान राहुल गांधी द्वारा मोबाइल में व्यस्त रहने पर बयान दिया है. उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष संसदीय मर्यादाओं के खिलाफ जा रहे हैं.
इंदौर लोकसभा सीट से सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि राष्ट्रपति का अभिभाषण ऐसा भाषण होता है जिसे सभी सांसद और दल के नेता सम्मानपूर्वक सुनते हैं. भाषण के दौरान राहुल जिस प्रकार से मोबााइल पर चैट कर रहे थे वो संविधान के अनुरुप नहीं है.
उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि ऐसे ही एक बार सदन में सर्जीकल स्ट्राइक के बारे में चर्चा चल रही थी तब उन्होंने अपनी माताजी को मेज थपथपाने से रोका. यह राहुल गांधी का देश के सैनिकों के प्रति घोर अपमान है. उन्होंने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि इस प्रकार का कृत किसी भी पार्टी के नेता को नहीं करना चाहिए.