इंदौर। कमला नेहरू वन्यप्राणी संग्रहालय में लगातार सैलानियों की भीड़ बढ़ रही है. सैलानियों की मांग के बाद जू में कुछ दिनों पहले एक स्नेक हाउस का निर्माण कराया गया था. जिसके लिए जू प्रबंधन ने अब टिकट निर्धारित किया है.
पहले यह स्नेक हाउस सैलानियों के लिए फ्री था लेकिन लगातार बढ़ रही भीड़ और जू में हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए प्रबंधन द्वारा यहां टिकट लागू करने का फैसला लिया है. इसके लिए अब जू के लिए लिए जाने वाले टिकट के अतिरिक्त पांच रुपए प्रति व्यक्ति का एक और टिकट निर्धारित किया गया है.
टिकट का निर्धारण होने के बाद से लगातार यहां भीड़ नियंत्रित रह रही है और यहां होने वाली चोरी जैसी घटनाओं पर भी रोक लगी है. वही सैलानियों को भी स्नेक हाउस में होने वाली परेशानियों से निजात मिली है और उन्हें सुविधा हो रही है.
जू प्रभारी डॉ उत्तम यादव का कहना है कि हाउस में टिकट दर को लेकर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिशा निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद यह टिकट दर लागू की गई है.