इंदौर। मध्यप्रदेश में कोरोना संकट के बीच मंगलवार को शिवराज के मिनी मंत्रिमंडल का गठन किया गया, राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन ने पांच सदस्यों को मंत्री पद की शपथ दिलाई. मिनी मंत्रिमंडल के गठन पर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उनकी टीम के लिए पांच पांडव मिल गए हैं. उम्मीद है टीम अच्छा काम करेगी.
इंदौर में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का आंकलन करने के लिए दिल्ली से आई स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम के साथ कैलाश ने बैठक की, जिसके बाद विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर में स्थिति अब नियंत्रण में है. जल्द ही शहर के हालात भी सामान्य होंगे. कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को लेकर केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए दल से चर्चा के बाद स्पष्ट किया कि इंदौर में कोरोना को लेकर अब स्थिती कंट्रोल में है.
उन्होंने उम्मीद जताई है कि वर्तमान में जो हालात हैं, इससे ज्यादा हालात और नहीं बिगड़ेंगे. सामान्य अस्पतालों में इलाज के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. यहां पर संपर्क करने पर मदद की जा रही है. साथ ही शहर में जनप्रतिनिधि भी हैं, रात को 2 बजे भी कहेंगे तो हम सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि अन्य प्रदेशों में लॉकडाउन खुल गया है. जो फल बाहर से आते हैं, वो आने लगेंगे, सब्जियों को लेकर भी चर्चा हुई है 4-5 दिन में वह भी मिलने लगेगी. किसान भी परेशान हैं, उनकी सब्जियां खराब हो रही हैं.