इंदौर। शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में एक और मामला इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां एक महिला शोक समारोह में शामिल होने गई थी. वहीं जब वह लौटकर वापस उपने घर आई तो देखा कि घर में रखा सामान गायब है. चोर लाखों के जेवर और पैसे लेकर चंपत हो गए. वहीं शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
लाखों के सामान पर हाथ साफ
दरअसल महिला इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की नाथ पूरी कॉलोनी में रहती है. वह अपने ससुर की मौत के बाद शोक समारोह में शामिल होने शुजालपुर गई थी. इस दौरान उसके घर में कोई नहीं था. वहीं सूने घर का फायदा उठाते हुए अज्ञात लोगों ने देर रात घर का ताला तोड़ा. और घर में रखी अलमारियों से एक लाख से ज्यादा के जेवर और करीब 25 हजार रुपए नगद लेकर भाग गए. वहीं दूसरे दिन जब पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखा तो फौरन महिला को इसकी शिकायत की. शिकायत के बाद महिला भागते हुए घर पहुंची, और थाना जाकर मामला दर्ज कराया.
कोरोना वार्ड में भर्ती मरीज के झुमके-लॉकेट चोरी, अस्पताल के वार्ड बाय पर आरोप
फिलहाल पुलिस और एफएसएल की टीम चोरों की तलाश में जुटी हुई है. इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस को अंदेशा है कि यह घटना को अंजाम आसपास के ही किसी व्यक्ति ने दिया है. क्योंकि पीड़ित महिला के घर से थोड़ी ही दूरी पर कुछ कपड़े भी मिले हैं.