इंदौर। देश में क्रिकेट के प्रति बढ़ते जुनून के बीच आज शनिवार को इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्लाइंड T20 मैच खेला गया. जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 8 विकेट से हरा दिया (India won blind T20 match by 8 wickets). दरअसल अंतरराष्ट्रीय ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट t-20 (Blind Cricket Tournament) का आगाज इंदौर के खालसा स्टेडियम में हुआ. आस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 144 बनाए. अब भारत को जीत के लिए 20 ओवर में 145 रन बनाने का लक्ष्य मिला. इसके बाद भारतीय बैट्समैन ने बल्लेबाजी करते हुए यह मैच 8 विकेट से जीत लिया. भारत ने 9 ओवर में 145 रन बनाकर आस्ट्रेलिया को पराजित कर दिया.
ब्लाइंड खिलाड़ियों को भी हुनर दिखाने का मिला मौका: इससे पहले केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ऑस्ट्रेलिया व इंडिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से परिचय लिया और दोनों ही टीम के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि ''अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट टूर्नामेंट में इंदौर की ऐतिहासिक धरती पर ब्लाइंड खिलाड़ियों को भी अपने हुनर दिखाने का एक अवसर मिला है, एक रोमांचक दृश्य हमारे क्रिकेट प्रेमियों को मिल देखने को मिल रहा है. आज ब्लाइंंड क्रिकेट ने एक विश्व स्तरीय रूप में इस टूर्नामेंट में भाग लिया और जीत दर्ज की''.
भोपाल में ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरूआत, घुंघरू वाली बॉल से खेले जाएंगे मैच
पैसों और हुनर का संगम नहीं: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ब्लाइंड क्रिकेट के लिए संसाधनों के अभाव के सवाल पर कहा ''हर चीज को आप पैसे की तुलना के आधार पर ना देखें. स्पोर्ट्स एक ऐसी जगह है जहां पैसे का कोई मोल नहीं होना चाहिए, खेल में केवल स्प्रिट (आत्मा) की मान्यता होनी चाहिए और यही एक सीख खेल के मैदान से ले जाना चाहते हैं". उन्होंने कहा कि पैसा और हुनर का संगम नहीं करना चाहिए, हुनर को हमें आगे बढ़ाना चाहिए और यही हमारी प्रतिज्ञा है. साथ ही जो भी कठिनाइयों का सामना हमारी टीम कर रही है उसका समाधान हम सभी मिलकर करेंगे.