ETV Bharat / state

Indore Crime News: इंदौर में असामाजिक तत्वों ने मंदिर और मस्जिद में की तोड़फोड़, शहर की फिजा खराब करने की हुई कोशिश, जांच में जुटी पुलिस - इंदौर मंदिर मस्जिद में तोड़फोड़

इंदौर में कुछ असामाजिक तत्वों ने मंदिर और मस्जिद दोनों धार्मिक स्थलों पर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है. मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों को तलाश कर रही है.

Indore Crime News
क्राइम न्यूज
author img

By

Published : Aug 6, 2023, 3:54 PM IST

इंदौर। जिले की फिजा बिगाड़ने का कुछ शरारती तत्वों द्वारा लगातार कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विभिन्न धर्मों के धार्मिक स्थलों पर अलग-अलग तरह से हमले किए जा रहे हैं. मल्हारगंज, बाणगंगा, द्वारकापुरी और एमजी रोड थाना क्षेत्र में मौजूद विभिन्न धर्मों के धार्मिक स्थलों पर तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई. इस संबंध में पुलिस ने भी प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

विशेष समुदाय के धार्मिक स्थलों के बनाया निशाना: बता दें पहली घटना इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र से सामने आई है. मल्हारगंज थाना क्षेत्र के मुकेरिपुरा मस्जिद के सदर मोहम्मद इमरान की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवार, एक युवती और तीन युवकों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है. मोहम्मद इमरान ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि "शनिवार को वह दोपहर में मस्जिद पर नमाज के लिए गए थे. इस दौरान दीवार पर कुछ दिखा, वहीं पास में गमले में कांच के टुकड़े पड़े दिखे. इसी के साथ पास में बोतल पड़ी हुई थी, जब मस्जिद में लगे हुए कैमरे चेक किए गए तो उसमें 5 अगस्त की रात 2 बजे के लगभग 2 स्कूटर से एक युवती और तीन लड़के वहां पहुंचे और दीवार पर एक बोतल फेंकते हुए दिखाई दिए. जिसके बाद वहां आग की लपटें भी उठी. मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर धार्मिक भावनाएं भड़काने को लेकर धारा 295 और 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. वहीं "डीसीपी आदित्य मिश्रा के मुताबिक मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें पकड़ा जाएगा."

यहां पढ़ें...

एमजी रोड में भी की गई छेड़छाड़: वहीं दूसरी घटना इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र से सामने आई. जहां एमजी रोड पुलिस ने भी डीआरपी लाइन के धार्मिक स्थल पर मोहम्मद शाकिर की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोपियों ने कुछ विशेष समुदाय के धर्म से जुड़ी कुछ गलत गतिविधियों को अंजाम दिया. मामले में भी एमजी रोड पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.वहीं जहां दो थाना क्षेत्रों में विशेष समुदाय के धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया गया है. इसके अलावा हिंदू धार्मिक स्थलों पर भी बदमाशों ने तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है. बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक हनुमान मंदिर में मूर्ति तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया. वहीं द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में स्थित शिव मंदिर में भी अज्ञात व्यक्तियों ने तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है. जिस तरह से एक के बाद एक इंदौर शहर के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया है. जिससे कई तरह अंदेशा लगाए जा रहे हैं. पुलिस इस पूरे मामले में जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात कर रही है. वहीं पुलिस कमिश्नर मकरंद देवस्कर का कहना है कि "विभिन्न थाना क्षेत्रों में जिस तरह से धार्मिक स्थलों को निशाना बनाकर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया है. उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा, लेकिन जिस तरह से एक के बाद एक कई थाना क्षेत्रों में इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. इससे लगता है कि शहर की फिजा खराब करने की कोशिश की गई है. इसके अलावा बाणगंगा पुलिस ने मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले एक नशेड़ी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जिस युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसकी पत्नी और बच्चे उसे छोड़कर चले गए थे. इसी के चलते उसने गुस्से में मंदिर में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया था, तो वहीं अन्य थाना क्षेत्रों में जिस तरह से धार्मिक स्थलों में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया है. उस पूरे मामले में पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात कर रही है.

इंदौर। जिले की फिजा बिगाड़ने का कुछ शरारती तत्वों द्वारा लगातार कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विभिन्न धर्मों के धार्मिक स्थलों पर अलग-अलग तरह से हमले किए जा रहे हैं. मल्हारगंज, बाणगंगा, द्वारकापुरी और एमजी रोड थाना क्षेत्र में मौजूद विभिन्न धर्मों के धार्मिक स्थलों पर तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई. इस संबंध में पुलिस ने भी प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

विशेष समुदाय के धार्मिक स्थलों के बनाया निशाना: बता दें पहली घटना इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र से सामने आई है. मल्हारगंज थाना क्षेत्र के मुकेरिपुरा मस्जिद के सदर मोहम्मद इमरान की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवार, एक युवती और तीन युवकों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है. मोहम्मद इमरान ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि "शनिवार को वह दोपहर में मस्जिद पर नमाज के लिए गए थे. इस दौरान दीवार पर कुछ दिखा, वहीं पास में गमले में कांच के टुकड़े पड़े दिखे. इसी के साथ पास में बोतल पड़ी हुई थी, जब मस्जिद में लगे हुए कैमरे चेक किए गए तो उसमें 5 अगस्त की रात 2 बजे के लगभग 2 स्कूटर से एक युवती और तीन लड़के वहां पहुंचे और दीवार पर एक बोतल फेंकते हुए दिखाई दिए. जिसके बाद वहां आग की लपटें भी उठी. मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर धार्मिक भावनाएं भड़काने को लेकर धारा 295 और 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. वहीं "डीसीपी आदित्य मिश्रा के मुताबिक मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें पकड़ा जाएगा."

यहां पढ़ें...

एमजी रोड में भी की गई छेड़छाड़: वहीं दूसरी घटना इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र से सामने आई. जहां एमजी रोड पुलिस ने भी डीआरपी लाइन के धार्मिक स्थल पर मोहम्मद शाकिर की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोपियों ने कुछ विशेष समुदाय के धर्म से जुड़ी कुछ गलत गतिविधियों को अंजाम दिया. मामले में भी एमजी रोड पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.वहीं जहां दो थाना क्षेत्रों में विशेष समुदाय के धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया गया है. इसके अलावा हिंदू धार्मिक स्थलों पर भी बदमाशों ने तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है. बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक हनुमान मंदिर में मूर्ति तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया. वहीं द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में स्थित शिव मंदिर में भी अज्ञात व्यक्तियों ने तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है. जिस तरह से एक के बाद एक इंदौर शहर के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया है. जिससे कई तरह अंदेशा लगाए जा रहे हैं. पुलिस इस पूरे मामले में जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात कर रही है. वहीं पुलिस कमिश्नर मकरंद देवस्कर का कहना है कि "विभिन्न थाना क्षेत्रों में जिस तरह से धार्मिक स्थलों को निशाना बनाकर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया है. उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा, लेकिन जिस तरह से एक के बाद एक कई थाना क्षेत्रों में इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. इससे लगता है कि शहर की फिजा खराब करने की कोशिश की गई है. इसके अलावा बाणगंगा पुलिस ने मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले एक नशेड़ी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जिस युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसकी पत्नी और बच्चे उसे छोड़कर चले गए थे. इसी के चलते उसने गुस्से में मंदिर में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया था, तो वहीं अन्य थाना क्षेत्रों में जिस तरह से धार्मिक स्थलों में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया है. उस पूरे मामले में पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.