ETV Bharat / state

इंदौर में युवती की खरीद फरोख्त का मामला, महिला एजेंट समेत तीन गिरफ्तार

दौर में मानव तस्करी का मामला सामने आया है, जिसमें एक युवती को उसके परिचित द्वारा बेच दिया गया. मामला इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Human Trafficking Case in Indore tree arrested
इंदौर में युवती की खरीद फरोख्त का मामला,
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 5:46 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में मानव तस्करी का मामला सामने आया है, जिसमें एक युवती को उसके परिचित द्वारा बेच दिया गया. मामला इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस को अंदेशा है कि आरोपी के बारे में कई तरह की जानकारी मिल रही है वह निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.

रावजी बाजार थाना पुलिस ने एक युवती की खरीद-फरोख्त के मामले में महिला एजेंट सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. महिला को बेचने वाला मुख्य आरोपी युवती का परिचित निकला, जो महिला को सैर करवाने के बहाने घर से लेकर चला गया, आरोपी युवक ने महिला एजेंट की मदद से युवती का सौदा दो लाख रुपये में कर दिया था. जिस व्यक्ति को यह महिला बेची गई थी उसने इस महिला के साथ दुष्कर्म भी किया, युवती जब व्यक्तियों की चुंगल से छूट कर आई तो उसने अपनी व्यथा पुलिस को बताई, यूपी की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया वह तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.

Human Trafficking Case in Indore tree arrested
रावजी बाजार थाना

21 वर्षीय युवती अचानक हुई थी घर से गायब

साउथ तोड़ा निवासी 21 वर्षीय युवती अचानक गायब हो गई थी और उसकी गुमशुदगी परिजनों ने दर्ज कराई थी. पांच दिनों बाद यह युवती घर लौटी तब पूरा मामला सामने आया, पुलिस ने युवती की शिकायत पर उसके परिचित संजू अहमद निवासी मंदसौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. साथ महिला को खरीदने वाले व्यक्ति गुना के चाचौड़ा गांव के फतेह सिंह और महिला एजेंट सीमा के खिलाफ मानव तस्करी के मामले में अपराध पंजीबद्ध किया है.

होंगे बड़े खुलासे

फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और महिला एजेंट से यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने इस महिला के अलावा अन्य कितनी महिलाओं का सौदा किया है. इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, इस पूरे मामले में भी पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है और पुलिस का मानना है कि जल्द ही कई बड़े खुलासे होंगे.

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में मानव तस्करी का मामला सामने आया है, जिसमें एक युवती को उसके परिचित द्वारा बेच दिया गया. मामला इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस को अंदेशा है कि आरोपी के बारे में कई तरह की जानकारी मिल रही है वह निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.

रावजी बाजार थाना पुलिस ने एक युवती की खरीद-फरोख्त के मामले में महिला एजेंट सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. महिला को बेचने वाला मुख्य आरोपी युवती का परिचित निकला, जो महिला को सैर करवाने के बहाने घर से लेकर चला गया, आरोपी युवक ने महिला एजेंट की मदद से युवती का सौदा दो लाख रुपये में कर दिया था. जिस व्यक्ति को यह महिला बेची गई थी उसने इस महिला के साथ दुष्कर्म भी किया, युवती जब व्यक्तियों की चुंगल से छूट कर आई तो उसने अपनी व्यथा पुलिस को बताई, यूपी की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया वह तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.

Human Trafficking Case in Indore tree arrested
रावजी बाजार थाना

21 वर्षीय युवती अचानक हुई थी घर से गायब

साउथ तोड़ा निवासी 21 वर्षीय युवती अचानक गायब हो गई थी और उसकी गुमशुदगी परिजनों ने दर्ज कराई थी. पांच दिनों बाद यह युवती घर लौटी तब पूरा मामला सामने आया, पुलिस ने युवती की शिकायत पर उसके परिचित संजू अहमद निवासी मंदसौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. साथ महिला को खरीदने वाले व्यक्ति गुना के चाचौड़ा गांव के फतेह सिंह और महिला एजेंट सीमा के खिलाफ मानव तस्करी के मामले में अपराध पंजीबद्ध किया है.

होंगे बड़े खुलासे

फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और महिला एजेंट से यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने इस महिला के अलावा अन्य कितनी महिलाओं का सौदा किया है. इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, इस पूरे मामले में भी पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है और पुलिस का मानना है कि जल्द ही कई बड़े खुलासे होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.