इंदौर। फर्जी मतदाता मामले में दायर एक पिटीश पर हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है. कोर्ट ने निर्वाचन आयोग और जिला निवार्चन आयोग को तीन महीने के अंदर जवाब देने को आदेश दिया है. कोर्ट अब इस मामले में 30 अगस्त सुनवाई करेगी. दरअसल आरटीआई कार्यकर्ता के मुताबिक भारत में कई ऐसे लोगों जिन्होंने मतदाता परिचय पत्र बनवा लिए, लेकिन वह भारत के नागरिक ही नहीं है. इसके लेकर हाईकोर्ट में एक याचिक दायर की गई थी.
आरटीआई कार्यकर्ता राजेन्द्र के गुप्ता ने सूचना के अधिकारी पर सभी फर्जी मतदाताओं की जानकारी एकत्रित की. जिसके बाद भारत निवार्चन आयोग के समक्ष रख उनके मतदाताओं का परिचय निरस्त कर करने की मांग की थी. आरटीआई कार्यकर्ता का कहना है कि मतदाता लिस्ट में उन लोगों के नाम और डिलीट भी शामिल थे जिन पर आपराधिक प्रकरण दर्ज थे.
आरटीआई कार्यकर्ता का कहना है कि 2014 और 2015 में उन्होंने सभी जानकारी निवार्चन आयोग को सौंप दी थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट याचिका दायर की थी.