इंदौर। बेटमा क्षेत्र के सागौर में किराना व्यापारी और उसके बेटे की लूट के बाद हत्या के मामले का खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस डबल मर्डर केस में बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पुछताछ कर कई अन्य मामलों का भी खुलासा करने में जुटी हुई है.
कुछ महीने पहले बेटमा क्षेत्र के सागौर में किराना व्यापारी विंध्याचल गुप्ता और बेटे संदीप गुप्ता की लूट के बाद हत्या की गई थी, जिसका इंदौर पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि दुकान से घर आते समय आरोपियों ने लूटपाट के बाद विंध्याचल और संदीप की हत्या कर दी थी. वहीं बीच-बचाव में एक अन्य युवक भी घायल हो गया था.
घटना के बाद से ही इलाके में पुलिस के विरोध में जन आक्रोश बढ़ गया था. लोगों ने परिवारजनों के साथ शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन भी किया था. साथ ही हत्यारों को जल्द पकड़ने की मांग की थी, जिसके बाद से ही पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही थी. इस मामले में पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए तीन आरोपी धर्मेंद्र, रवि और लखन को गिरफ्तार कर लिया है.
इन आरोपियों पर 50 हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था. पुलिस ने आरोपियों से लूटा गया सामान और हत्या में उपयोग किए गए हथियार और वाहन बरामद कर लिए हैं. घटना के संबंध में पूछताछ के दौरान पुलिस को एक वीडियो फुटेज भी मिला था, जिसके आधार पर हत्यारों की तलाश की जा रही थी.