इंदौर: प्रवीण कक्कड़ के घर पर इनकम टैक्स की कार्रवाई जारी है. प्रवीण कक्कड़ के घर पर कार्रवाई के मद्देनजर इंदौर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. कार्रवाई के दौरान ही इंदौर एसएसपी भी प्रवीण कक्कड़ के घर पहुंची थी, जिन्हें की सीआरपीएफ ने अंदर जाने से रोक दिया है.
कार्रवाई के दौरान ही इंदौर एसएसपी रूचि वर्धन मिश्र और एसपी युसूफ कुरैशी प्रवीण कक्कड़ के घर पहुंचे थे, लेकिन सीआरपीएफ के द्वारा उन्हें भी घर के बाहर ही रोक दिया गया. हालांकि एसएसपी के मुताबिक वो सिर्फ व्यवस्थाएं देखने पहुंची थीं.
एसएसपी के जाने के बाद इंदौर पुलिस ने भी प्रवीण कक्कड़ के घर के आस-पास पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ा दी है. प्रवीण कक्कड़ के विजय नगर स्थित मकान पर इंदौर पुलिस के सुरक्षा जवानों को तैनात किया गया है. पुलिस के आला अधिकारियों को भी प्रवीण कक्कड़ के घर के बाहर की सुरक्षा व्यवस्था दी गई है.
इंदौर में छापे की सूचना के बाद भारतीय जनता पार्टी ने भी अपना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. हालांकि 16 घंटे बीत जाने के बाद भी प्रवीण कक्कड़ के चारों ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की सर्चिंग जारी है और सीआरपीएफ के द्वारा किसी भी व्यक्ति को चारों ठिकानों में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है.