इंदौर। प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने साध्वी प्रज्ञा के गोडसे वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि शुक्र है प्रज्ञा ने गोडसे को देवता नहीं बताया. सीएम ने इस मामले पर बीजेपी पर भी आरोप लगाए. साथ ही कमलनाथ ने पश्चिम बंगाल चुनाव में हो रही हिंसा पर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा है.
भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर के नाथूराम गोडसे को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस ने प्रज्ञा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान की निंदा करते हैं और उन्होंने कहा कि बीजेपी पहले इस तरह के बयान दिलवाती है फिर खंडन करती है. सीएम कमलनाथ ने कहा कि प्रजातंत्र की धज्जियां उड़ रही है, लोकतंत्र खतरे में है. इस मामले में कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.
वहीं पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा और चुनाव आयोग के फैसले पर कमलनाथ कहा कि चुनाव आयोग और केंद्र सरकार का गठबंधन है. यह गठबंधन का ही परिणाम है. इसलिए बीजेपी को स्वीकार करना चाहिए कि उनका जिस तरह से दो-तीन दलों से गठबंधन है उसी तरह चुनाव आयोग से भी गठबंधन है.