इंदौर। जनता कर्फ्यू के दौरान पूरे देश ने एकता की मिसाल कायम की. लेकिन राजबाड़ा और परदेशीपुरा में कुछ लोगों ने जिले के नाम को बदनाम कर दिया. जिसके बाद कलेक्टर ने जनता कर्फ्यू के दौरान चौराहे पर इकठ्ठा होकर जश्न मनाने वाले लोगों पर प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए हैं. वहीं पुलिस ने हुड़दंगियों की पहचान कर तलाश शुरु कर दी है.
दरअसल, कोरोना के प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री ने पूरे देश से जनता कर्फ्यू की मांग की थी. जिसमें लोगों को सुबह सात बजे से रात नौ तक घर में रहने की अपील की गई थी. इस दौरान शाम पांच बजे पुलिसकर्मियों, डॉक्टरों और पत्रकारों के उत्साह वर्धन के लिए अपने घर की छत और बालकनी में आकर थाली और ताली बजाने की अपील की थी. लेकिन कुछ उत्पाती और उत्साही लोगों ने चौराहों में भीड़ इकठ्ठा कर ली और जश्न मनाकर मोदी के इस अभियान का पलीदा लगा दिया.
जिसके चलते कलेक्टर ने 50 से अधिक उत्पाती युवकों के खिलाफ धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए हैं. वहीं आरटीओ और पुलिस को गाड़ी नम्बर की मदद से आरोपियों की तलाश करने के निर्देश दिए गए हैं.