इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा एंटी माफिया अभियान को हरी झंडी देने के बाद से ही लगातार जिला प्रशासन द्वारा एंटी माफिया अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार के छठवें दिन भी निगम की टीम ने मोर्चा संभाते हुए पश्चिमी क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर रवि काला के अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया. इस दौरान निगम की टीम और महिलाओं के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली.
37 से अधिक मामले है दर्ज
रवि काला क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है. जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 37 से अधिक केस दर्ज है. सोमवार को जब निगम का अमला अवैध निर्माण को तोड़ने पहुंचा तो रवि काला के परिवार की महिलाओं ने कार्रवाई का विरोध किया. लेकिन प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर बदमाश के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवा दिया. इस निर्माण पर कुख्यात गुंडे ने अपनी सास को कब्जा दे रखा था.
कई बदमाशों के अवैध निर्माण पर हो रही कार्रवाई
नगर निगम की कार्रवाई का आज छठा दिन है. लगातार छह दिनों से नगर निगम की टीम शहर के अलग-अलग गुंडे और बदमाश ऊपर कार्रवाई कर रही है. इन गुंडे बदमाशों की अवैध संपत्तियों की जानकारी पुलिस ने नगर निगम को उपलब्ध कराई है. जिसके बाद नगर निगम के द्वारा जांच कर इन अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चला कर कार्रवाई की जा रही है.