इंदौर। इंदौर की खजराना पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया था. पुलिस आरोपी की तलाश में विभिन्न जगहों पर दबिश दे रही थी. इसी दौरान पुलिस को जानकारी लगी कि वह अपने घर पर है. जब पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए उसके घर पर गई तो घर से लगे हुए जंगल में उसने दौड़ लगा दी. इसके बाद पुलिस ने भी उसके पीछे दौड़ लगाकर गिरफ्तार किया.
आरोपी पर 5 हजार इनाम है : खजराना पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर लाखन सिंह के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया था. आरोपी सुठालिया राजगढ़ का रहने वाला था. उसके घर के आस-पास जंगल है. पुलिस उसे जब भी पकड़ने जाती थी तो वह फरार हो जाता था. चार बार पुलिस की दबिश फेल हो चुकी थी. इसी कड़ी में एक बार फिर पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी. इसी दौरान पुलिसकर्मियों को वह जंगल की ओर भागता हुआ दिखा. इसी दौरान पुलिसकर्मियों ने भी उसके पीछे दौड़ लगा दी. और उसके बाद पुलिस ने काफी प्रयास करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया और उसे इंदौर लाया गया है. थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर उस पर 5000 रुपए का इनाम भी घोषित हुआ.
सोशल मीडिया पर नाबालिग से दोस्ती, युवक ने मिलने बुलाया, फिर बेचने की करने लगा तैयारी
शादी के नाम पर शारीरिक शोषण : आरोपी को पकड़ने के लिए कई तरह के जतन किए जा रहे थे, लेकिन आरोपी लगातार जंगलों में छुपकर पुलिस से बच जाता था लेकिन इस बार पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया. वहीं पकड़े गए आरोपी से जब पूछताछ की तो उसका कहना था कि युवती से उसके प्रेम संबंध थे. उसके साथ जो भी किया, वह आपसी रजामंदी थी लेकिन पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि आरोपी ने उसे शादी के नाम पर पहले अपने प्रेमजाल में फंसाया और उसके बाद उसका शारीरिक शोषण किया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. (Police caught prize accused of rape)