होशंगाबाद। एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला समाने आया है. आरोपी किसी काम के बहाने युवती को अपने कमरे में ले गया और उसके साथ हैवानियत कर दी. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. युवती ने पुलिस थाने पहुंचकर मामले की जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज जांच शुरु कर दी है.
कोतवाली थाना टीआई आशीष पवार ने बताया कि पीड़ित युवती थाने में आई. युवती बुधनी में प्राइवेट कंपनी में काम करने के उद्देश्य से बीटीआई में एक किराए के मकान में पिछले एक साल से रह थी. इस दौरान मकान मालिक से घर जैसे युवती के संबध हो गए थे.
इधर मकान मालिक के बेटे का अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया था. आरोपी की पत्नि बच्चों को लेकर इटारसी चली गई. जब युवती घर में कुछ काम से घर पहुंची, तो आरोपी ने युवती को बहलाफुसला कर उसे अपने कमरे में बुला लिया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है.