होशंगाबाद। सिवनी मालवा तहसील मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर तिलीआवरी गांव में एक महीने पहले गुमशुदी के मामले में सफलता हाथ लगी है. इस मामले में जांच कर रही पुलिस को मुखबीर की सूचना मिली थी, कि गुमशुदा व्यक्ति राजकुमार गौर का शव गांव के ही एक व्यक्ति राम मोहन के खेत के पास नाले में दबा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने गांव पहुंचकर खेत मालिक राम मोहन से पूछताछ की, तो खेत मालिक राम मोहन ने रामकुमार को खेत के पास ही दफनाना कबूल कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने रात में ही नाले में खुदाई कराकर शव को बाहर निकाला, और पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने बताया कि राजकुमार की 12 अक्टूबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि छह अक्टूबर से राजकुमार लापता है. जिसके बाद पिछले एक महीने से पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी.
जानकारी के मुताबिक,25 वर्षीय रामकुमार गौर अपने चाचा और दादी के साथ रहता था. उसके पिता की मृत्यु हो चुकी थी और पिता की मृत्यु के बाद मां ने दूसरी शादी कर ली थी. मृतक ने आखिरी बार अपने भाई दुर्गा से रात 11 बजकर 13 मिनट पर बात की थी. इसके बाद रामकुमार से कोई संपर्क नहीं हो पाया.