ETV Bharat / state

खराब बारदानों सहित अन्य मांगों के चलते 2 बार रुकी धान खरीदी, कलेक्टर ने की चर्चा

खराब बारदाने, मार्फेड के सर्वेयर की नियुक्ति सहित अन्य 5 मांगों को लेकर सहकारी प्रबंधकों से कलेक्टर ने चर्चा की.

Discussion with collector regarding bad gunny bags
खराब बारदानों को लेकर कलेक्टर से चर्चा
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 2:49 PM IST

होशंगाबाद। इटारसी सहकारी समिति में हड़ताली कर्मचारियों ने सोमवार को भी खरीदी नहीं की है. पहले 25 नवंबर से धान की सरकारी खरीदी होना थी, लेकिन मार्फेड के सर्वेयर की नियुक्ति सहित अन्य 5 मांगों को लेकर खरीदी स्थगित कर अगली तिथि 2 दिसंबर निर्धारित की गई. वहीं 2 दिसंबर को भी धान की खरीदी नहीं हो पाई है.

5 मांगों को लेकर सहकारी प्रबंधकों से कलेक्टर से की चर्चा

बता दें कि मार्फेड के सर्वेयर की नियुक्ति सहित अन्य 5 मांगों को लेकर सहकारी प्रबंधक हड़ताल पर हैं. सोमवार को भी खरीदी नहीं होने के चलते कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने समिति प्रबंधकों सहित विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें मार्फेड से ही सर्वेयर नियुक्त करने, 50 फीसदी नए बारदाने और तुरंत उपज उठाने की मांग पूरी होने पर समिति प्रबंधक खरीदी को तैयार हो गए.

सहकारी समिति महासंघ के मीडिया प्रभारी हेमंत परसाई ने बताया कलेक्टर ने धान के एफएक्यू के लिए सर्वेयर को 5 दिसंबर तक नियुक्त करने का समितियों को आश्वसन दिया है. वहीं विपणन संघ जैसे ही नए बारदानें प्रदाय कर देता है, खरीदी शुरू कर दी जाएगी.

होशंगाबाद। इटारसी सहकारी समिति में हड़ताली कर्मचारियों ने सोमवार को भी खरीदी नहीं की है. पहले 25 नवंबर से धान की सरकारी खरीदी होना थी, लेकिन मार्फेड के सर्वेयर की नियुक्ति सहित अन्य 5 मांगों को लेकर खरीदी स्थगित कर अगली तिथि 2 दिसंबर निर्धारित की गई. वहीं 2 दिसंबर को भी धान की खरीदी नहीं हो पाई है.

5 मांगों को लेकर सहकारी प्रबंधकों से कलेक्टर से की चर्चा

बता दें कि मार्फेड के सर्वेयर की नियुक्ति सहित अन्य 5 मांगों को लेकर सहकारी प्रबंधक हड़ताल पर हैं. सोमवार को भी खरीदी नहीं होने के चलते कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने समिति प्रबंधकों सहित विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें मार्फेड से ही सर्वेयर नियुक्त करने, 50 फीसदी नए बारदाने और तुरंत उपज उठाने की मांग पूरी होने पर समिति प्रबंधक खरीदी को तैयार हो गए.

सहकारी समिति महासंघ के मीडिया प्रभारी हेमंत परसाई ने बताया कलेक्टर ने धान के एफएक्यू के लिए सर्वेयर को 5 दिसंबर तक नियुक्त करने का समितियों को आश्वसन दिया है. वहीं विपणन संघ जैसे ही नए बारदानें प्रदाय कर देता है, खरीदी शुरू कर दी जाएगी.

Intro:होशंगाबाद इटारसी सहकारी समिति द्वारा आज की धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी नहीं निकली उसका मुख्य कारण खराब बारदाने रहे।Body:दूसरी बार समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी नहीं हो सकी है। पहले 25 नवंबर से धान की सरकारी खरीदी होना थी, फिर 2 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गई। लेकिन, आज 2 दिसंबर को भी खरीदी प्रारंभ नहीं हो सकी। दरअसल, सहकारी समितियों मैं खराब बारदाने खरीदी की समस्या बन गये। दस्तक समिति केंद्रों पर नए बारदाने नहीं पहुंचते समस्या बनी है।

Conclusion:कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने सभी कर्मचारियों को बुलाकर बातचीत की। बताया जाता है कि मंगलवार से खरीदी के लिए कर्मचारी राजी हो गये हैं।
कर्मचारियों ने बताये थे ये कारण
– प्राथमिक सहकारी संस्थाओं ने इस वर्ष से समर्थन मूल्य पर खरीदी का कार्य नहीं करने का निर्णय लेकर कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है कि वे खरीदी कार्य करने में असमर्थ हैं। उनका कहना है कि विपणन संघ/नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा एक पक्षीय रूप से पूर्व से मुद्रित अनुबंध पर हस्ताक्षर कराये जाते हैं जिसमें समिति के हितों की पूर्णरूप से अनदेखी की जाती है। विवाद की स्थिति में आर्बीटे्रशन का प्रावधान किया जाता है जो कि अनुचित है। आर्बीट्रेटर कलेक्टर को बनाया जाता है जो प्रस्तुत विवादों की सुनवाई नहीं करते जिससे समिति को नुकसान उठाना पड़ता है। मप्र सहकारी समितियां अधिनियम की धारा 64 का उपयोग आर्बीट्रेशन की कंडिका के कारण नहीं किया जा सकता।
– सहकारी अंकेक्षकों द्वारा भी जमीनी हकीकत को ध्यान में न रखते हुए देरी से उठाव के कारण आई सूखत की कमी के लिए परिवहन की कमी हेतु संस्था कर्मचारियों के विरुद्ध मप्र सहकारी सोसायटी अधिनियम की धारा 58 (बी) के तहत प्रकरण बनाये जाते हैं तथा उपपंजीयक द्वारा संस्था कर्मचारियों को अपना काम छोड़कर न्यायालयों के चक्कर काटने पड़ते हैं और व्यर्थ ही कर्मचारियों को जेब से व्यय करना पड़ता है।



बाईट
भूपेन्द्र दुबे
जमानी सोसायटी प्रबंधक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.