होशंगाबाद। इटारसी सहकारी समिति में हड़ताली कर्मचारियों ने सोमवार को भी खरीदी नहीं की है. पहले 25 नवंबर से धान की सरकारी खरीदी होना थी, लेकिन मार्फेड के सर्वेयर की नियुक्ति सहित अन्य 5 मांगों को लेकर खरीदी स्थगित कर अगली तिथि 2 दिसंबर निर्धारित की गई. वहीं 2 दिसंबर को भी धान की खरीदी नहीं हो पाई है.
बता दें कि मार्फेड के सर्वेयर की नियुक्ति सहित अन्य 5 मांगों को लेकर सहकारी प्रबंधक हड़ताल पर हैं. सोमवार को भी खरीदी नहीं होने के चलते कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने समिति प्रबंधकों सहित विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें मार्फेड से ही सर्वेयर नियुक्त करने, 50 फीसदी नए बारदाने और तुरंत उपज उठाने की मांग पूरी होने पर समिति प्रबंधक खरीदी को तैयार हो गए.
सहकारी समिति महासंघ के मीडिया प्रभारी हेमंत परसाई ने बताया कलेक्टर ने धान के एफएक्यू के लिए सर्वेयर को 5 दिसंबर तक नियुक्त करने का समितियों को आश्वसन दिया है. वहीं विपणन संघ जैसे ही नए बारदानें प्रदाय कर देता है, खरीदी शुरू कर दी जाएगी.