होशंगाबाद। इटारसी थाना क्षेत्र में मकान खाली कराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. फिर विवाद खूनी संघर्ष में दब्दील हो गया. इस मामले में एक युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका सरकारी अस्पताल में इलाज जारी है.
SDOP महेंद्र मालवीय ने बताया कि बीती रात मकान खाली करने को लेकर बैंक कॉलोनी में रहने वाले प्रशांत शाह और पड़ोसी तुलसी रैकवार में विवाद हो गया. विवाद में दोनों पक्षों कों चोटें आई हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. प्रशांत शाह के गले में धारदार हथियार लगने से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल होशंगाबाद में भर्ती कराया गया, जहां प्रशांत शाह की इलाज के दौरान मौत हो गई.
वहीं इटारसी के सरकारी अस्पताल में तीन लोगों का इलाज चल रहा है. पुलिस ने प्रशांत शाह की रिपोर्ट पर तुलसी रैकवार, भानू रैकवार, दिलीप और टीटू के खिलाफ और तुलसी रैकवार की ओर से प्रशांत शाह, विजय शाह, बाबू तिवारी ओर प्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जबकि प्रशांत की मौत हो जाने के बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस पर भेदभाव पूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.