ETV Bharat / state

Narmadapuram News : सिवनी मालवा से BJP प्रत्याशी प्रेमशंकर वर्मा के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज - BJP प्रत्याशी के खिलाफ केस दर्ज

नर्मदापुरम जिले की सिवनी मालवा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रेमशंकर वर्मा के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है. बीजेपी प्रत्याशी पर श्रीराम जानकी मंदिर में पार्टी का झंडा फहराने और भीड़ को संबोधित करने का आरोप है.

BJP candidate Seoni Malwa
BJP प्रत्याशी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 25, 2023, 11:01 AM IST

BJP प्रत्याशी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज

सिवनी मालवा (नर्मदापुरम)। जिले की सिवनी मालवा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रेमशंकर वर्मा का टिकट फाइनल हुए कुछ ही समय हुआ और उनके खिलाफ प्रकरण भी दर्ज हो गया. अति उत्साह में धार्मिक स्थल पर पार्टी के झंडे के साथ रैली के रूप में पहुंचना और वह भीड़ लगाकर बिना अनुमति संबोधन करने पर प्रकरण दर्ज किया गया है. भाजपा उम्मीदवार पर मामला दर्ज करने को लेकर स्थानीय प्रशासन ने मीडिया से मामला छुपाने का प्रयास किया.

शिकायत पर हुई कार्रवाई : रिटर्निंग अधिकारी प्रमोद सिंह गुर्जर भी पूरे मामले की अधिकृत जानकारी देने से बचते नज़र आए. फ़ोन पर बात हुई तो उनका कहना था कि मेरी जानकारी में ऐसा कोई मामला नहीं है, इस बारे में थाने से जानकारी लें. बता दें कि आदर्श आचार संहिता के पालन करवाने को लेकर निर्वाचन आयोग की टीम ने अपनी कमर कस रखी है. जिसके चलते उन्हें ट्विटर के साथ साथ राष्ट्रवादी भारत पार्टी के प्रत्याशी नरेन्द्र रघुवंशी ने शिकायत कर सूचना दी थी कि सिवनी मालवा के भाजपा प्रत्याशी प्रेमशंकर वर्मा द्वारा रैली निकाली गई.

ये खबरें भी पढ़ें...

रैली निकालकर भीड़ जमा की : श्रीराम जानकी मंदिर तक निकाली गई और भीड़ इकट्ठी कर सभा की गई. जिसमें आदर्श आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन हुआ. इस पर कार्रवाई करते हुए सिवनी मालवा थाना पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया है. एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी ने बताया कि सिवनी मालवा से भाजपा प्रत्याशी प्रेमशंकर वर्मा द्वारा श्री रामजानकी मंदिर में आचार संहिता का उल्लंघन होने की जानकारी मिली थी. एफएसटी टीम ने शिकायत के आधार पर वायरल वीडियो और श्री रामजानकी मंदिर का निरीक्षण कर पाया कि आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है.

BJP प्रत्याशी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज

सिवनी मालवा (नर्मदापुरम)। जिले की सिवनी मालवा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रेमशंकर वर्मा का टिकट फाइनल हुए कुछ ही समय हुआ और उनके खिलाफ प्रकरण भी दर्ज हो गया. अति उत्साह में धार्मिक स्थल पर पार्टी के झंडे के साथ रैली के रूप में पहुंचना और वह भीड़ लगाकर बिना अनुमति संबोधन करने पर प्रकरण दर्ज किया गया है. भाजपा उम्मीदवार पर मामला दर्ज करने को लेकर स्थानीय प्रशासन ने मीडिया से मामला छुपाने का प्रयास किया.

शिकायत पर हुई कार्रवाई : रिटर्निंग अधिकारी प्रमोद सिंह गुर्जर भी पूरे मामले की अधिकृत जानकारी देने से बचते नज़र आए. फ़ोन पर बात हुई तो उनका कहना था कि मेरी जानकारी में ऐसा कोई मामला नहीं है, इस बारे में थाने से जानकारी लें. बता दें कि आदर्श आचार संहिता के पालन करवाने को लेकर निर्वाचन आयोग की टीम ने अपनी कमर कस रखी है. जिसके चलते उन्हें ट्विटर के साथ साथ राष्ट्रवादी भारत पार्टी के प्रत्याशी नरेन्द्र रघुवंशी ने शिकायत कर सूचना दी थी कि सिवनी मालवा के भाजपा प्रत्याशी प्रेमशंकर वर्मा द्वारा रैली निकाली गई.

ये खबरें भी पढ़ें...

रैली निकालकर भीड़ जमा की : श्रीराम जानकी मंदिर तक निकाली गई और भीड़ इकट्ठी कर सभा की गई. जिसमें आदर्श आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन हुआ. इस पर कार्रवाई करते हुए सिवनी मालवा थाना पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया है. एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी ने बताया कि सिवनी मालवा से भाजपा प्रत्याशी प्रेमशंकर वर्मा द्वारा श्री रामजानकी मंदिर में आचार संहिता का उल्लंघन होने की जानकारी मिली थी. एफएसटी टीम ने शिकायत के आधार पर वायरल वीडियो और श्री रामजानकी मंदिर का निरीक्षण कर पाया कि आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.