होशंगाबाद। शहर में हो रही लगातार बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस हरकत में आ गई है. जिसके चलते पुलिस ने शहर में कार्रवाई करते हुए कई बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है.
स्थानीय पुलिस ने एक हफ्ते में अलग-अलग जगहों से 3 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से कुल 8 बाइकें बरामद की हैं, जिनमें से एक आरोपी तेज नारायण कहार होशंगाबाद का ही रहने वाला है इस आरोपी के पास से पुलिस ने 2 बाइक बरामद की हैं. कुछ दिनों पहले होशंगाबाद पुलिस ने 2 बाइक चोरों को गिरफ्तार कर 6 बाइकें बरामद की थीं.
टीआई विक्रम रजक ने बताया कि आरोपी को सीसीटीवी और मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर गिरफ्तार किया गया था, जिसने पूछताछ में बाइक चोरी की बात कबूल ली है. पुलिस लगातार बाइक चोरी की घटनाओं पर नजर बनाए हुए है.