होशंगाबाद। राहत राशि को लेकर केंद्र और राज्य के बीच तकरार बढ़ती जा रही है. कमलनाथ सरकार के मंत्री केंद्र सरकार पर राहत राशि नहीं देने और राशि को लेकर भेदभाव के आरोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रवक्ता ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार, किसानों को राहत राशि नहीं दे रही है.
होशंगाबाद पहुंचे कांग्रेस प्रवक्ता ने पत्रकार वार्ता में हमला करते हुए कहा कि इसकी वजह से किसानों में प्रदेश सरकार की छवि खराब हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि जहां पर भाजपा की सरकार है वहां पर किसानों की आपदा प्रबंधन की राशि पहुंचाई जा चुकी है लेकिन अभी तक मध्यप्रदेश को यह राशि जारी नहीं की गई है.
बीजेपी द्वारा 4 नवंबर को होने वाले आंदोलन पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ किए जा रहे आंदोलन के पीछे केंद्र सरकार का बड़ा हाथ है. कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनके भाई ने किसान कर्ज माफी की राशि ली है. इसके बावजूद भी वह कांग्रेस सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं.