होशंगाबाद। सिवनी मालवा अंचल के चिकली गांव में लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे, शिविर में ग्रामीण की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करने का प्रयास किया गया.
शिविर में कलेक्टर ने बारी-बारी से लोगों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान करने का प्रयास किये. कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए बीपीएल सूची में छूटे पात्र लोगों को जोड़ने के अलावा पेंशन की समस्या, स्कूलों में मध्याह्न भोजन कम मिलने और आवास योजना में छूटे नामों की जांच करने के निर्देश दिए हैं
वहीं, राशन की दुकान नहीं होने पर फूड विभाग के अधिकारियों को कलेक्टर ने जमकार फटकर लगाई है, जबकि एक शिक्षक को शिक्षा के स्तर गिरते के चलते खूब फटकार लगाई है, कलेक्टर ने शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि शिक्षकों को मिल रहा वेतन बच्चों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए है.