हरदा। सेना में हवलदार के पद पर पदस्थ हरिप्रसाद रिटायरमेंट के दो दिन पहले से लापता हो गए हैं. उन्हें गायब हुए 4 दिन हो चुके हैं. परिवार ने सेना ऑफिस में जाकर पूछताछ की लेकिन इस मामले में सेना की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.
कमताड़ा गांव निवासी दयाराम आंजने नासिक में आर्मी डिपोर्ट रेजिमेंट में हवलदार के पद पर पदस्थ हैं. दयाराम की 15 साल की सर्विस पूरी होने के बाद वो 31 मई 2019 को सेवानिवृत्त होने वाला थे लेकिन इसके दो दिन पहले उनके परिवार के पास सेना की तरफ से फोन आया था. उन्हें बताया गया कि दयाराम दो दिनों से लापता हैं.
खबर मिलते ही परिजन नासिक पहुंचे लेकिन सेना ने हवलदार को भगोड़ा घोषित कर कोई भी कार्रवाई करने से मना कर दिया. इसके बाद परिजनों ने थाने में जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. गुमशुदा दयाराम के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं जो अपने पिता के घर लौटने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन उनको ढ़ूढ़ने में परिवार को कोई मदद नहीं मिल रही है.