हरदा। प्रदेश भर में तहसीलदारों पर हो रहे हमले के विरोध में आज से कार्य का अनिश्चितकालीन बहिष्कार कर दिया है. दरअसल, सतना जिले के नायब तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में हरदा जिले के सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने मुख्यमंत्री के नाम एडीएम जेपी सैयाम को ज्ञापन सौंपा था.
तहसीलदारों ने अधिकारियों पर हमला करने वाले दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि अगर कार्रवाई नहीं की गई तो वे सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार अपने सम्मान और सुरक्षा के लिए सभी राजस्व कार्य एवं न्यायालयीन कार्य से अनिश्चित काल तक के लिए बहिष्कार करेंगे. जिसकी जवाबदारी वरिष्ठ अधिकारियों की होगी.
ज्ञापन में कहा गया था कि उनके द्वारा पूरे साल क्षेत्रीय विवाद और समस्याओं को निपटाने के दौरान सतना जिले के नायब तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा पर जानलेवा हमला हुआ, लेकिन ऐसे अपराधियों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं होती. सीधी जिले की कुसमी तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार लवलेश मिश्रा आज भी जिंदगी-मौत के बीच लड़ाई लड़ रहे हैं.