ETV Bharat / state

हरदा: नर्मदा में डूबने से चार युवकों की मौत, दो शव मिले, दो की तलाश जारी

हरदा के टिमरनी थाना क्षेत्र के लछोरा गांव में नर्मदा नदी में डूबने से चार युवकों की मौत हो गई. दो युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि दो की तलाश जारी है.

Four youths died due to drowning in Narmada river
नर्मदा नदी में डूबने से चार युवकों की मौत
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 6:24 PM IST

Updated : Oct 16, 2020, 6:57 PM IST

हरदा। हरदा के टिमरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले लछोरा गांव में नर्मदा नदी में नहाने गए चार युवकों की डूबने से मौत हो गई है. जबकि एक युवक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. प्रशासन के द्वारा जिले के सभी नर्मदा घाटों पर अमावस्या स्नान के लिए प्रतिबंध लगाया गया था. बावजूद इसके कुछ लोग छिपते-छिपाते नर्मदा नदी में स्नान के लिए पहुंचे गए. हादसे का शिकार चारों युवक बावड़िया कला गांव के निवासी थे.

नर्मदा नदी में डूबने से चार युवकों की मौत

नहाने के दौरान एक युवक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा, उसे बचाने के लिए दूसरे युवकों ने कोशिश की और वो भी डूब गए. चार में से दो युवकों का शव मिल गया है. जबकि की दो की तलाश जारी है. मृतकों में रोहित, सुरेंद्र,राहुल और महेंद्र सिंह शामिल हैं. सभी की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है. इनमें दो युवक शादीशुदा है. वही दो मृतक एक ही परिवार बताए जा रहे हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि, एक युवक के गहरे पानी जाने के दौरान उसे बचाने में अन्य चार युवक भी डूब गए. जिससे हादसा हुआ. उसका कहना है कि, घाट पर उनके अलावा करीब दो से ढाई सौ लोग स्नान के लिए पहुंचे थे. एसडीएम का कहना है कि, प्रशासन के द्वारा नर्मदा नदी पर स्नान के लिए प्रतिबंध लगाया गया था. यहां पर पुलिस प्रशासन भी मौजूद था. लेकिन पीछे के रास्ते पहुंचे थे और नहाने के दौरान हादसे के शिकार हो गए.

हरदा। हरदा के टिमरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले लछोरा गांव में नर्मदा नदी में नहाने गए चार युवकों की डूबने से मौत हो गई है. जबकि एक युवक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. प्रशासन के द्वारा जिले के सभी नर्मदा घाटों पर अमावस्या स्नान के लिए प्रतिबंध लगाया गया था. बावजूद इसके कुछ लोग छिपते-छिपाते नर्मदा नदी में स्नान के लिए पहुंचे गए. हादसे का शिकार चारों युवक बावड़िया कला गांव के निवासी थे.

नर्मदा नदी में डूबने से चार युवकों की मौत

नहाने के दौरान एक युवक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा, उसे बचाने के लिए दूसरे युवकों ने कोशिश की और वो भी डूब गए. चार में से दो युवकों का शव मिल गया है. जबकि की दो की तलाश जारी है. मृतकों में रोहित, सुरेंद्र,राहुल और महेंद्र सिंह शामिल हैं. सभी की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है. इनमें दो युवक शादीशुदा है. वही दो मृतक एक ही परिवार बताए जा रहे हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि, एक युवक के गहरे पानी जाने के दौरान उसे बचाने में अन्य चार युवक भी डूब गए. जिससे हादसा हुआ. उसका कहना है कि, घाट पर उनके अलावा करीब दो से ढाई सौ लोग स्नान के लिए पहुंचे थे. एसडीएम का कहना है कि, प्रशासन के द्वारा नर्मदा नदी पर स्नान के लिए प्रतिबंध लगाया गया था. यहां पर पुलिस प्रशासन भी मौजूद था. लेकिन पीछे के रास्ते पहुंचे थे और नहाने के दौरान हादसे के शिकार हो गए.

Last Updated : Oct 16, 2020, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.