ETV Bharat / state

मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़, प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप - मरीज की मौत के बाद अस्पताल में की तोड़फोड़

ग्वालियर जिले के अनमोल अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया.

Sabotage in hospital
अस्पताल में की तोड़फोड़
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 9:37 AM IST

ग्वालियर। ग्वालियर जिले के अनमोल अस्पताल में एक बार फिर मरीज की मौत होने पर हंगामा खड़ा हो गया. उल्टी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए मरीज की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के आईसीयू और मेन गेट पर तोड़फोड़ की. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और किसी तरह मामला शांत कराया गया. फिलहाल फरियादी पक्ष ने नर्सिंग होम के खिलाफ कोई शिकायत संबंधी आवेदन पुलिस में नहीं दिया है.

मरीज की मौत के बाद अस्पताल में की तोड़फोड़

दरअसल छोटे सिंह कुशवाह किडनी की समस्या से परेशान थे. शनिवार दोपहर को उन्हें उल्टियां होने लगी, इस पर परिजनों ने अनमोल अस्पताल लेकर गए. जहां अस्पताल के स्टाफ द्वारा मरीज का इलाज किया गया. लेकिन तीन घंटे बाद ही मरीज की मौत हो गई. इस पर छोटे सिंह कुशवाहा के परिजन और उनसे मिलने वालों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ कर दी. पुलिस के पहुंचने पर मामला किसी तरह शांत हुआ. पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि यदि शिकायत करते हैं तो वह जांच के बाद उचित कार्रवाई करेगी.

दो महीने पहले भी इस अस्पताल में एक महिला की मौत हो गई थी, उस समय भी अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन हुआ था. उस समय भी मामले को किसी तरह रफा-दफा किया गया था. अनमोल अस्पताल की तरह कई नर्सिंग होम है जहां कॉल करने पर डॉक्टर आते हैं, लेकिन परमानेंट चिकित्सक ऐसे अस्पतालों में नहीं रहते हैं. कुछ दिन पहले ही एक अस्पताल मां शीतला नर्सिंग होम पर स्वास्थ विभाग ने कार्रवाई की थी. वहां भी कोई ट्रेंड स्टाफ स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिला था.

ग्वालियर। ग्वालियर जिले के अनमोल अस्पताल में एक बार फिर मरीज की मौत होने पर हंगामा खड़ा हो गया. उल्टी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए मरीज की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के आईसीयू और मेन गेट पर तोड़फोड़ की. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और किसी तरह मामला शांत कराया गया. फिलहाल फरियादी पक्ष ने नर्सिंग होम के खिलाफ कोई शिकायत संबंधी आवेदन पुलिस में नहीं दिया है.

मरीज की मौत के बाद अस्पताल में की तोड़फोड़

दरअसल छोटे सिंह कुशवाह किडनी की समस्या से परेशान थे. शनिवार दोपहर को उन्हें उल्टियां होने लगी, इस पर परिजनों ने अनमोल अस्पताल लेकर गए. जहां अस्पताल के स्टाफ द्वारा मरीज का इलाज किया गया. लेकिन तीन घंटे बाद ही मरीज की मौत हो गई. इस पर छोटे सिंह कुशवाहा के परिजन और उनसे मिलने वालों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ कर दी. पुलिस के पहुंचने पर मामला किसी तरह शांत हुआ. पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि यदि शिकायत करते हैं तो वह जांच के बाद उचित कार्रवाई करेगी.

दो महीने पहले भी इस अस्पताल में एक महिला की मौत हो गई थी, उस समय भी अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन हुआ था. उस समय भी मामले को किसी तरह रफा-दफा किया गया था. अनमोल अस्पताल की तरह कई नर्सिंग होम है जहां कॉल करने पर डॉक्टर आते हैं, लेकिन परमानेंट चिकित्सक ऐसे अस्पतालों में नहीं रहते हैं. कुछ दिन पहले ही एक अस्पताल मां शीतला नर्सिंग होम पर स्वास्थ विभाग ने कार्रवाई की थी. वहां भी कोई ट्रेंड स्टाफ स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिला था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.