ETV Bharat / state

सरकारी फरमान की देरी से नहीं खुली OPD, जयारोग्य अस्पताल में घंटों लाइन में इंतजार करते रहे मरीज

ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में सरकारी आदेश समय पर नहीं पहुंच पाया. जिसकी वजह से जनरल ओपीडी शुरू नहीं हो पाई और मरीजों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं.

patients kept waiting for hours in jayarogya hospital gwalior
कतार में इंतजार करते मरीज
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 8:13 PM IST

ग्वालियर। शहर के जाने-माने जयारोग्य अस्पताल में बीते एक हफ्ते से बंद जनरल ओपीडी सोमवार यानि आज से शुरु करने के आदेश दिए गए हैं. ये सरकारी आदेश अस्पताल देरी से पहुंचा. जिससे जनरल ओपीडी अब मंगलवार से खुलेंगी. वहीं अस्पताल की चार में से तीन कोल्ड ओपीडी में मरीजों का इलाज जारी रहा. लेकिन मरीजों की संख्या को देखते हुए ये नाकाफी रहा और अस्पताल परिसर में मरीजों की कतार लग गई.

जयारोग्य अस्पताल में मरीजों की लगी कतार

वहीं मरीजों का कहना है कि ओपीडी बंद होने और कोल्ड ओपीडी में डॉक्टरों की कमी के चलते उन्हें घंटों लाइन में खड़े रहना पड़ रहा है. एक तो बीमार हैं, ऊपर से घंटों इंतजार करने के बाद उनका नंबर आ रहा है.

दरअसल कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में एहतियातन सरकारी अस्पतालों के जनरल ओपीडी बंद कर दिए गए थे. जो अब धीरे-धीरे फिर से शुरू किए जा रहे हैं. वहीं सीएमएचओ डॉ एसके वर्मा ने लोगों से अपील की है कि अस्पताल आने से बचें. जब तक बहुत जरुरी न हो लोग अस्पताल न आएं.

वहीं शहर में सर्दी-जुखाम, बुखार और खांसी के मरीजों की संख्या में एकाएक इजाफा हुआ है. अस्पताल की ओपीडी में रोजाना करीब 500 से ज्यादा मरीज पहुंच रहे हैं. लेकिन उन्हें देखने के लिए सिर्फ 3 डॉक्टर ही मौजूद हैं. जनरल ओपीडी बंद रहने से सारा भार कोल्ड ओपीडी पर आ गया है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है मरीज इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें.

ग्वालियर। शहर के जाने-माने जयारोग्य अस्पताल में बीते एक हफ्ते से बंद जनरल ओपीडी सोमवार यानि आज से शुरु करने के आदेश दिए गए हैं. ये सरकारी आदेश अस्पताल देरी से पहुंचा. जिससे जनरल ओपीडी अब मंगलवार से खुलेंगी. वहीं अस्पताल की चार में से तीन कोल्ड ओपीडी में मरीजों का इलाज जारी रहा. लेकिन मरीजों की संख्या को देखते हुए ये नाकाफी रहा और अस्पताल परिसर में मरीजों की कतार लग गई.

जयारोग्य अस्पताल में मरीजों की लगी कतार

वहीं मरीजों का कहना है कि ओपीडी बंद होने और कोल्ड ओपीडी में डॉक्टरों की कमी के चलते उन्हें घंटों लाइन में खड़े रहना पड़ रहा है. एक तो बीमार हैं, ऊपर से घंटों इंतजार करने के बाद उनका नंबर आ रहा है.

दरअसल कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में एहतियातन सरकारी अस्पतालों के जनरल ओपीडी बंद कर दिए गए थे. जो अब धीरे-धीरे फिर से शुरू किए जा रहे हैं. वहीं सीएमएचओ डॉ एसके वर्मा ने लोगों से अपील की है कि अस्पताल आने से बचें. जब तक बहुत जरुरी न हो लोग अस्पताल न आएं.

वहीं शहर में सर्दी-जुखाम, बुखार और खांसी के मरीजों की संख्या में एकाएक इजाफा हुआ है. अस्पताल की ओपीडी में रोजाना करीब 500 से ज्यादा मरीज पहुंच रहे हैं. लेकिन उन्हें देखने के लिए सिर्फ 3 डॉक्टर ही मौजूद हैं. जनरल ओपीडी बंद रहने से सारा भार कोल्ड ओपीडी पर आ गया है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है मरीज इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.