ग्वालियर। 'हम फाउंडेशन' के नेतृत्व में ग्वालियर में बुधवार से राष्ट्रगान का गायन शुरू किया गया. इस मौके पर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनिंदरजीत चहल और पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता मौजूद रहीं. 'हम फाउंडेशन' की पहल के बाद अब ये आयोजन सुबह आठ बजे अब हर रोज हनुमान चौराहे पर किया जाएगा. इस तरह के कार्यक्रम के जरिए लोग राष्ट्र के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करने के लिए 2 मिनट के लिए राष्ट्रगान का सामूहिक गायन करेंगे. 'हम फाउंडेशन' राष्ट्रीय सेवा एवं सांस्कृतिक संगठन है, जिस का कहना है कि, अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति की चिंता करना उनका कर्तव्य है.
संस्था का कहना है कि, फिलहाल महाराज बाड़े पर देश के नाम 2 मिनट का राष्ट्रगान का गायन किया जाता है. ठीक उसी की तर्ज पर अब हनुमान चौराहे पर भी सुबह आठ बजे यह कार्यक्रम रोजाना आयोजित होगा. जिसमें वहां से गुजरने वाले लोग 2 मिनट के लिए राष्ट्र के नाम अपना गायन कर सम्मान जाहिर करेंगे.