ग्वालियर। विवाहिता पिंकी रमोला की मौत के मामले में हत्या का मुकदमा थाटीपुर पुलिस ने दर्ज किया है. पिंकी के पिता (मुरैना निवासी) हथियार जाटव की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज किया गया है. केस में पिंकी के पति विपिन रमोला, भाई राजू, सास मीराबाई, गुरु सपना ज्योति को आरोपी बनाया गया है. बता दें कि पिंकी की 19 फरवरी को मौत हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने ससुरालवालों के खिलाफ केस दर्ज करने को लेकर रविवार को चक्का जाम किया था.
ससुरालवालों के खिलाफ मामला दर्ज
सभी पर आरोप है कि इन लोगों ने पिंकी को छत पर ले जाकर उसे तीसरी मंजिल से नीचे धक्का दे दिया. जिससे पिंकी की मौत हो गई. बता दें कि पुलिस ने पहले पिंकी की मौत का केस दर्ज किया था. जिसके विरोध में परिजनों ने शव के साथ चक्का जाम किया था. परिजनों के प्रदर्शन और चक्का जाम के बाद पुलिस ने इसे लेकर मर्डर केस दर्ज किया है, जिसमें ससुरालवालों को आरीपी बनाया गया है.
आसाराम गुरुकुल में युवक की मौत, संचालिका पर मामला दर्ज, जाएंगी जेल ये है पूरा मामला...
पिंकी के पिता-भाई पर भी केस
वहीं पिंकी के पिता और भाई सहित अन्य लोगों के खिलाफ भी थाटीपुर थाने में आम रास्ता रोकने के मामले में चक्का जाम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. हथियार सिंह और उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने रविवार को पिंकी की लाश को चौहान प्याऊ के पास आम रोड पर रखकर करीब 2 घंटे से ज्यादा चक्का जाम किया था. परिजन पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. इस प्रदर्शन में हथियार जाटव सहित 50 से ज्यादा लोग शामिल बताए गए हैं.
(murder case registered)