ETV Bharat / state

जितना पैसा चाहिए उतना मिलेगा, पहले केंद्र को नुकसान की रिपोर्ट तो सौंपे राज्य सरकारः कैलाश विजयवर्गीय - Gwalior

ग्वालियर जिले के दौरे पर पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी ने प्रदेश में लगातार बारिश से जगह-जगह आई बाढ़ पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि एक जिम्मेदार पार्टी होने नाते बीजेपी नेता और कार्यकर्ता लगातार प्रभावित इलाकों का दौरा कर उनकी मदद कर रहे हैं.

ग्वालियर दौरे पर कैलाश विजयवर्गीय
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 9:50 PM IST

Updated : Sep 19, 2019, 12:02 AM IST


ग्वालियर। जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अतिवृष्टि पर चिंता जाहिर की. इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को फंड न देने के आरोप पर विजयवर्गीय ने कहा कि जब प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार को नुकसान की रिपोर्ट ही नहीं सौंपी है. तो पैसा किस आधार पर दिया जाए.

ग्वालियर दौरे पर कैलाश विजयवर्गीय

कैलाश विजयवर्गीय ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार इतना सब होने के बावजूद भी कुंभकरण की नींद में सोई हुई है. सीएम कमनलाथ अब तक एक बार भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने तक नहीं गए हैं. जबकि वो केंद्र से फंड मांग रहे हैं. अब तक उनके अधिकारियों ने कोई विशेष रिपोर्ट बनाकर केंद्र सरकार को सौंपी तक नहीं है. जब कोई रिपोर्ट नहीं सौंपी है तो पैसा किस आधार मिल जाए. विजयवर्गीय ने कहा कि केंद्र सरकार से जितना पैसा मांगोंगे उतना दे देगी. बशर्ते उसके लिए नुकसान की एक विस्तृत रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपनी होगी.

दिग्विजय सिंह काम ही है विवादित बयान देना
विजयवर्गीय ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बयान को निकृष्ट बताया. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह और चिदंबरम ही है जो इस तरह के शब्दों का एजाज करते हैं. पहले हिंदू आतंकवाद, फिर भगवा आतंकवाद और अब भगवा रेपिस्ट जैसे शब्द कह रहें है.

इसी बीच विजयवर्गीय ने सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह के बयान पर भी पलटवार किया. जिसमें उन्होंने आरएसएस कार्यकर्ताओं पर सवाल खड़े किए थे. उस पर विजयवर्गीय ने कहा कि गोविंद सिंह किस चश्मे से देखते हैं मुझे नहीं पता. जबकि पूरे प्रदेश में प्रभावित इलाकों में आरएसएस के कार्यकर्ता सामग्री लेकर पहुंच रहे हैं और लोगों की मदद कर रहे हैं.


ग्वालियर। जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अतिवृष्टि पर चिंता जाहिर की. इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को फंड न देने के आरोप पर विजयवर्गीय ने कहा कि जब प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार को नुकसान की रिपोर्ट ही नहीं सौंपी है. तो पैसा किस आधार पर दिया जाए.

ग्वालियर दौरे पर कैलाश विजयवर्गीय

कैलाश विजयवर्गीय ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार इतना सब होने के बावजूद भी कुंभकरण की नींद में सोई हुई है. सीएम कमनलाथ अब तक एक बार भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने तक नहीं गए हैं. जबकि वो केंद्र से फंड मांग रहे हैं. अब तक उनके अधिकारियों ने कोई विशेष रिपोर्ट बनाकर केंद्र सरकार को सौंपी तक नहीं है. जब कोई रिपोर्ट नहीं सौंपी है तो पैसा किस आधार मिल जाए. विजयवर्गीय ने कहा कि केंद्र सरकार से जितना पैसा मांगोंगे उतना दे देगी. बशर्ते उसके लिए नुकसान की एक विस्तृत रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपनी होगी.

दिग्विजय सिंह काम ही है विवादित बयान देना
विजयवर्गीय ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बयान को निकृष्ट बताया. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह और चिदंबरम ही है जो इस तरह के शब्दों का एजाज करते हैं. पहले हिंदू आतंकवाद, फिर भगवा आतंकवाद और अब भगवा रेपिस्ट जैसे शब्द कह रहें है.

इसी बीच विजयवर्गीय ने सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह के बयान पर भी पलटवार किया. जिसमें उन्होंने आरएसएस कार्यकर्ताओं पर सवाल खड़े किए थे. उस पर विजयवर्गीय ने कहा कि गोविंद सिंह किस चश्मे से देखते हैं मुझे नहीं पता. जबकि पूरे प्रदेश में प्रभावित इलाकों में आरएसएस के कार्यकर्ता सामग्री लेकर पहुंच रहे हैं और लोगों की मदद कर रहे हैं.

Intro:ग्वालियर- अपने एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंची बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मध्यप्रदेश में अतिवृष्टि से आई बाढ़ पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि एक जिम्मेदार पार्टी होने के चलते बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता लगातार प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं। और लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं वहीं उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार इतना सब होने के बावजूद भी कुंभकरण की नींद में सोई हुई है। जब उनसे पूरा पूछा गया कि राज्य सरकार केंद्र सरकार पर फंड न देने का आरोप लगा रही है तो उन्होंने कहा कि क्या कमलनाथ जी प्रभावित इलाकों का दौरा करने गये है क्या उनकी अधिकारियों से कोई विशेष रिपोर्ट बनाकर केंद्र सरकार को सौंपी है। जब कोई रिपोर्ट नहीं सौंपी है तो पैसा किस आधार मिल जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तो जितना पैसा मांगोगे उतना दे देगी। बशर्ते उसके लिए नुकसान की एक विस्तृत रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपी होगी।


Body:इसके अलावा कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बयान को निकृष्ट बयान करा देते हुए कहा दिग्विजय सिंह और चिदंबरम ही है जो इस तरह के शब्दों का एजाज करते हैं पहले हिंदू आतंकवाद, फिर भगवा आतंकवाद और भगवा रेपिस्ट जैसे शब्द कह रहें है। जोकि नंदनी है साथ ही उन्होंने सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह के इस बयान पर भी पलटवार किया है जिसमें उन्होंने आरएसएस कार्यकर्ताओं पर सवाल खड़े किए थे उन्होंने कहा है कि गोविंद सिंह किस चश्मे से देखते हैं मुझे नहीं पता। पूरे मध्यप्रदेश में प्रभावित इलाकों में आर एस एस के कार्यकर्ता सामग्री लेकर पहुंच रहे हैं और लोगों की मदद कर रहे हैं। गौरतलब है कि सरकार के मंत्री गोविंद सिंह ने कहा था वैसे तो सोशल मीडिया पर आर एस एस की बाढ़ पीड़ित आदि की मदद करते हुए काफी तस्वीरें वायरल होती है। लेकिन मध्यप्रदेश में बाढ़ की स्थिति बनी है तो आरएसएस के कार्यकर्ता नहीं दिख रहे हैं।


Conclusion:बाइट - कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय महासचिव बीजेपी
Last Updated : Sep 19, 2019, 12:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.