ग्वालियर। शहर की माधौगंज पुलिस ने महिला वकील की शिकायत पर उसके परिचित वकील और साथियों के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि, महिला वकील का पति के साथ तलाक को लेकर न्यायालय में केस चल रहा है. इस सिलसिले में वह अधिवक्ता देव कुमार उचाड़िया के पास अक्सर आती-जाती रहती थी.
ये है मामला: शिकायतकर्ता ने बताया कि, देव कुमार के परिचित दीपक पिप्पल और वीरेंद्र जाटव ने पिछले साल महिला को केस के सिलसिले में बातचीत के लिए बुलाया था. यहां देव कुमार उचाड़िया ने इस महिला अधिवक्ता को कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया था. आरोप है कि इसके बाद महिला वकील के साथ अधिवक्ता देव कुमार और उसके साथियों ने न सिर्फ बलात्कार किया बल्कि उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म भी किया.
इस खबर से मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें.. |
1 आपोरी गिरफ्तार 2 फरार: मामले को लेकर बताया गया कि, यह तीनों महिला वकील को उसकी बदनामी की धमकी देकर ब्लैकमेल करते थे. 5 अप्रैल 2023 को फिर से उसके साथ दुष्कर्म किया. परेशान होकर महिला अधिवक्ता थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद आरोपी देव कुमार उचाड़िया को माधवगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसके दोनों साथी दीपक पिप्पल और वीरेंद्र जाटव फरार हैं. पुलिस का कहना है कि, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.