ग्वालियर। स्टेट बार काउंसिल के चुनाव को छह महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण रोकी गई वोटों की मतगणना एक बार फिर शुरू हुई है. प्रथम वरीयता की गणना खत्म होने के बाद दूसरे क्रम की काउंटिंग की जा रही है, लेकिन ग्वालियर से स्टेट बार काउंसिल के सदस्य के रूप में 4 अधिवक्ताओं का चुना जाना लगभग तय हो गया है.
दरअसल स्टेट बार काउंसिल के सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान हुआ था. प्रदेश भर से 25 सदस्यों को चुना जाना है. ग्वालियर से इस चुनाव में 18 प्रत्याशी भाग ले रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा वरिष्ठ अधिवक्ता जयप्रकाश मिश्रा 904 मत लेकर सबसे आगे चल रहे हैं. इसके बाद उप महाधिवक्ता राजेश शुक्ला 726 मत लेकर दूसरे नंबर पर हैं. जबकि जितेंद्र शर्मा 708 मतों के साथ तीसरे नंबर पर और प्रेम सिंह भदौरिया 662 वोट लेकर चौथे नंबर पर चल रहे हैं. हालांकि मुरैना के हर स्वरूप माहेश्वरी और ग्वालियर के जेपी कुशवाहा भी दौड़ में शामिल है.
सबसे ज्यादा वोट हासिल करने वाले ग्वालियर के जयप्रकाश मिश्रा कहते का कहना हैं कि उन्होंने अधिवक्ताओं के हकों के लिए हमेशा संघर्ष किया है. इसके लिए उन्होंने पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर कोई भी काम नहीं किया है. जिसके कारण लोगों का अपार स्नेह उन्हें मिला है. कुछ इसी तरह की बात उप महाधिवक्ता राजेश शुक्ला ने भी कही. खास बात यह है कि मनीष दत्त सबसे पहले वैल्यू वोट पाकर निर्वाचित घोषित किए हैं.
एलिमिनेशन राउंड में भोपाल की अधिवक्ता सपना चौधरी, मनोज श्रीवास्तव, ग्वालियर के रोहित मिश्रा, नीरज भार्गव, जबलपुर के मुकुंद कुमार पांडे, शिव कुमार कश्यप, प्रवीण सेन, उज्जैन के राजेंद्र चौहान सतना के शंकरदीन कुशवाहा सहित 50 लोगों को एलिमिनेट किया जा चुका है. फिलहाल यह मतगणना एक महीने और चलने की संभावना है. कोरोना के कारण वोटों की गिनती में काफी हो चुका है.