ग्वालियर। जिले को आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की सौगात दी है, तो वहीं आगामी 5 सालों में 5000 करोड़ रुपये के विजन डॉक्यूमेंट पर 2 घंटे तक समीक्षा की. इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि बाकी शहरों के साथ ग्वालियर में भी विकास कार्यों पर जोर दिया जाएगा, क्योंकि अब हमारे साथ विकास के मामले में नए विजिन के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया है, तो वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बजट चलाने में हमारी मदद कर रहे हैं.
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की, जिसमें विजन डॉक्यूमेंट को लेकर चर्चा हुई. सीएम ने कहा कि शहर के विकास का रोडमैप तैयार हो चुका है. अगले 5 साल में शहर में 5000 करोड़ रुपये का निवेश होगा.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ग्वालियर में अगले 5 साल में केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के प्रयास और नगर निगम की बजट को मिलाकर करीब 5000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. इस पैसे का उपयोग पर्यटन, इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रांसपोर्टेशन, सुंदरीकरण और बुनियादी सुविधाओं पर किया जायेगा, जिससे शहर का तेजी से विकास तो होगा ही. साथ ही युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध हो सकेंगे.
9. दिव्यांगों के लिए 20 हेक्टेयर में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम तैयार किया जा रहा है
करीब 2 घंटे तक चली समीक्षा बैठक के बाद शिवराज सिंह चौहान नगरिया माता में रहने वाले सफाईकर्मी के घर पहुंचे, जहां उन्होंने सफाईकर्मी रामसेवक वाल्मीकि के घर पर खाना खाया. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान 500 करोड़ रुपए के विकास कार्य के लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम में फुलबांग पहुंचे. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शिवराज सिंह की जमकर तारीफ की.
शिवराज सिंह चौहान सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक ग्वालियर रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि माफियाओं के खिलाफ सभी तरह की कार्रवाई की जा रही है. सरकार ने अभी तक 1000 करोड़ रुपये की सरकारी जमीन को भू-माफियाओं से मुक्त कराया है. वहीं विभिन्न कार्यक्रमों में कांग्रेस के विधायकों को आमंत्रित किए जाने को लेकर कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार और लाखन सिंह ने कार्यक्रम स्थल के पास धरना दिया. हालांकि बाद में उन्हें समझाकर प्रशासन ने हटा दिया.