ग्वालियर। ATM बूथ पर रुपए निकालने गई एक टीचर का डेबिट कार्ड बदलकर ठगों ने 1 लाख 20 हजार रुपये खाते से निकाल लिए. शातिर ठगों ने ये कारनामा ATM के अंदर लगे CCTV में कैद हो गई. वहीं पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर ठगी करने वाले अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
बदमाशों ने ऐसे दिया ठगी को अंजाम
दरअसल गरगज कॉलोनी में रहने वाली प्रभा पांडे एक निजी विद्यालय में टीचर हैं. वहीं फरयादी ने बताया कि 25 जनवरी को सेंट्रल बैंक के एटीएम बूथ पर रुपए निकालने के लिए अंदर गई थी. जब वो बूथ के अंदर गई और मशीन में डेबिट कार्ड लगाया तभी पीछे से खड़े दो अज्ञात युवकों ने उन्हें टोकते हुए कहा कि आपने गलत तरीके से कार्ड लगाया है. इस तरह उन्होंने महिला टीचर को झांसे में लिया और डेबिट कार्ड निकालकर उन्हें दूसरा कार्ड दे दिया, उन्होंने रुपए निकालने की कोशिश की लेकिन नहीं निकले जब वो घर पहुंची तो महिला टीचर के मोबाइल पर रुपए निकलने का SMS आया, इसके बाद उन्होंने कार्ड देखा तो वो दूसरा कार्ड निकला.
जिसके बाद महिला टीचर ने क्राइम ब्रांच पहुंचकर अपने साथ हुई ठगी की शिकायत की फिलहाल पुलिस ने महिला टीचर की शिकायत पर ठगी करने वाले अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश शुरू कर दी है.