ग्वालियर। लोकायुक्त पुलिस ने भिंड जिले की मौ तहसील के एक राजस्व विभाग के बाबू को 20000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. बाबू ने जमीन के नामांतरण के एवज में 30000 रुपए की डिमांड की थी, जो पहली किस्त में 20000 हजार रुपये मांगे थे, लेकिन जैसे ही उसने 20000 की रिश्वत ली. लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है.
रिश्वत लेते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित
दरअसल राजस्व विभाग का बाबू कृष्ण बोहरे भिंड जिले की मौ तहसील में पदस्थ है. वह ग्वालियर का रहने वाला है. श्रीकृष्ण ने हरि सिंह राणा से उसकी पारिवारिक जमीन के नामांतरण के एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत की डिमांड की थी. रिश्वत की राशि लेने के लिए पहले तो उसने ग्वालियर के घर पर बुलाया. फिर उसके बाद उसने स्थान बदलकर उसे हॉस्पिटल में बुला लिया, जहां पर वह अपनी आंखों को दिखाने गया था, लेकिन जैसे ही उसने 20 हजार रुपए की हरी सिंह से रिश्वत ली, उसी समय लोकायुक्त की पुलिस ने उसे पैसे लेते गिरफ्तार कर लिया.