डिंडौरी। मकर संक्रांति के पर्व पर लोग आस्था की डुबकी लगाने नर्मदा तटों पर पहुंच रहे हैं. डिंडौरी के डैम घाट पर भी श्रद्धालुओं की सुबह से भीड़ लग रही है. मकर संक्रांति पर्व पर तिल-गुड़ का विशेष महत्व है और इस दिन दान-धर्म करने से भी पुण्य मिलता है.
डिंडौरी के डैम घाट में मकर संक्रांति पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन मौजूद है. जगह-जगह दुर्घटना से निपटने के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है, साथ ही होमगार्ड के जवान भी बड़ी संख्या में तैनात किए गए हैं.
मकर संक्रांति सहित नर्मदा जयंती को लेकर यहां राठौर समाज ने आयोजन भी किया है. बड़ी संख्या में लोग नर्मदा तट पर पहुंच रहे हैं. साथ ही लोगों से नर्मदा को साफ और स्वच्छ बनाए रखने की अपील भी की गई है.