डिंडौरी। शाहपुर में एक युवक की संदिग्धि मौत का मामला सामने आया है. युवक की लाश पांच महीने से खड़ी बस के नीचे मिली है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक जबलपुर के मझौली गांव का निवासी था, जोकि एक बस में हेल्पर का काम करता था. फिलहाल पुलिस ने इस केस को 'अननेचुरल डेथ' के तहत दर्ज किया है.
ASI रामभरोसे वर्मा ने बताया कि फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चला है. FIR दर्ज की गई है. मृतक जबलपुर का निवासी था, जिसकी पहचान राजकुमार दाहिया के रूप में हुई है. ठाकुर मोहल्ला निवासी एस ठाकुर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मृतक राजकुमार शिकायतकर्ता के जीजा इंद्रकुमार पटेल की बस में हेल्पर था. लॉकडाउन के कारण बस बीते पांच महीने से शिकायतकर्ता के घर के सामने खड़ी थी, जिसकी देखभाल मृतक राजकुमार करता था.
ये भी पढ़ें- देवासः छत पर लहराया पाकिस्तानी झंडा, मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज
करीब एक महीने से गायब था मृतक
- जानकारी के मुताबिक करीब एक महीने से मृतक शाहपुर में नहीं था.
- 28 अगस्त को बस स्टैंड मार्ग पर दिखा, रविवार को बस के नीचे मिला शव.
- 30 अगस्त को शिकायतकर्ता जब सो रहा था, तब सुबह उसके पिता ने मौत की सूचना दी.
- खड़ी बस के नीचे मृत अवस्था में पड़ा था राजकुमार.
- शाहपुर थाना पुलिस को दी गई तुरंत घटना की जानकारी.
- जांच के दौरान मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिलेः पुलिस