धार। राजनीतिक भागदौड़ से दूर छुट्टियां बिताने के लिए मध्यप्रदेश सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी पर्यटन नगरी मांडू पहुंची. यहां उन्होंने ऐतिहासिक धरोहर को निहारा और मांडू के गौरवशाली इतिहास को भी जाना.
धार। प्रदेश की महिला-बाल विकास मंत्री इमरती देवी छुट्टियां बिताने के लिए पर्यटन नगरी मांडू पहुंचीं हैं. यहां उन्होंने जहाज महल, रानी रूपमती महल समेत तमाम ऐतिहासिक धरोहरों का दीदार किया. भ्रणण के दौरान वह बच्चों के साथ भारत माता की जय के नारे लगातीं नजर और बच्चों के साथ खूब मस्ती भी की. इस दौरान उन्होंने न सिर्फ बच्चों से बात की बल्कि उनके साथ सेल्फी भी खिंचवाई.
हालांकि मंत्री इमरती देवी मीडिया कवरेज से जरूर परेशान हुईं. उन्होंने कहा कि मांडू को सोशल मीडिया पर देखा था, लेकिन जब यहां आकर देखा तो खूब आनंद आया. वह अकेले ही मांडू घूमना चाहती थीं, लेकिन मीडिया कवरेज ने उनके मजे को किरकिरा कर दिया. हालांकि मंत्री इमरती देवी ने मांडू में खूब सारे खुशी के पल बिताए.