धार। पर्यटन नगरी मांडू के चतुर्भुज श्रीराम मंदिर परिसर में 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक अखिल भारतीय मानस सम्मेलन एवं संत समागम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में देशभर से महामंडलेश्वर और जगद्गुरु का आगमन हो रहा है. संत समागम कार्यक्रम में खोजी त्रिवेणी धाम जयपुर के जगतगुरु रामरिक्षपालदास महाराज ने मांडव के अतिप्राचीन चतुर्भुज श्रीराम मंदिर को राम पीठ का दर्जा दिया.
महामंडलेश्वर नर्सिंहदास जी महाराज को रामपीठ का पीठाधीश घोषित किया. उन्होंने कहा कि यहां पर भी एक पीठ की तरह संस्कृत विद्या और उसके प्रचार-प्रसार के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी. वाराणसी के पातालपुरी मठ के महंत बालकदास जी महाराज ने मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार से मांग की है कि मांडव को पर्यटन नगरी की बजाए एक धाम के रूप में विकसित किया जाए.