धार। विधायक नीना वर्मा ने भोज चिकित्सालय में सेंट्रलाइज्ड ऑक्सीजन सिस्टम के लिए लगभग 35 लाख 50 हजार रुपये स्वीकृति का पत्र कलेक्टर को सौंपा है. अब जल्द ही जिला अस्पताल में सेंट्रलाइज्ड ऑक्सीजन प्लांट लगेगा.
ये हैं खासियत
विधायक नीना वर्मा ने एक पत्र जारी करते हुए बताया कि यह प्लांट सीधे सेंट्रलाइज्ड ऑक्सीजन सिस्टम को ऑक्सीजन देगा, जिससे मरीजों को काफी सुविधा मिल सकेगी. चिकित्सालय में सिलेंडरों की कमी से निजात मिल सकेगी. ऑक्सीजन सिलेंडर का परिवहन भी नहीं करना पड़ेगा. इस ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 330 एसएलपी होगी, जो सेंट्रलाइज्ड ऑक्सीजन के माध्यम से सीधे 70 बेड तक ऑक्सीजन पहुंचा सकेगी. यह सिस्टम पूरे 24 घंटे कार्य करेगा. इसकी पॉवर क्षमता 47.2 किलो वाट की रहेगी.
ऑक्सीजन की कमीः औद्योगिक ऑक्सीजन सिलेंडरों को किया जा रहा जब्त
विधायक ने बताया कि वर्तमान दौर में लोगों को सड़क और पुल-पुलिया की आवश्यकता नहीं बल्कि ऑक्सीजन की आवश्यकता है. इसलिए विधायक निधि से लगभग 35 लाख 50 हजार रुपये स्वीकृति का पत्र कलेक्टर को सौंपा गया है. जल्द ही जिला अस्पताल को ऑटोमेटिक ऑक्सीजन प्लांट की सौगात मिलेगी.