धार। धार जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों में 5 हजार वर वधु विवाह के पवित्र सूत्र में बंधे, मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना के तहत 51 हजार रुपये कि आर्थिक सहायता राशि देने का वादा मंत्रियों और विधायकों ने किया था, लेकिन विवाह के 6 महीने बाद भी वादा पूरा नहीं हुआ है जिसके चलते सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे है.
धार जिले के धामनोद में हुए मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना के तहत परिणय सूत्र में बंधने वाले महेश प्रजापति ने बताया कि जिले की प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी साधो की उपस्थिति में शादी की थी, जिसमें वर-वधु को 51 हजार की राशि देने का वादा किया गया था. उनकी मांग है कि सहायता राशि उन्हें जल्द से जल्द मिलें.
जब इस समस्या को लेकर ईटीवी भारत ने जिला पंचायत सीईओ संतोष वर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह के तहत 5100 जोड़े विवाह के पवित्र परिणय सूत्र में बंधे थे, जिनमें से 25 सौ जोड़ों को आर्थिक सहायता राशि दी जा चुकी है, जैसे ही शासन की ओर से मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना का बजट प्रशासन के खाते में आएगा, वैसे ही बचे हुये जोड़ो को भी सहायता राशि उपलब्ध करा दी जायेगी.