धार। जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है, अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में धरमपुरी में 31.3 मिलीमीटर और सबसे कम बारिश मनावर में 4 मिलीमीटर दर्ज की गई है. लगातार हो रही बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं अन्नदाताओं के खेतों में जलभराव की स्थिति हो गई है. जिससे जिले में सोयाबीन, मक्का, कपास की फसलें काफी प्रभावित हुई है.
बता दें कि 1 जून से अब तक धार जिले में 1134.3 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की गई है. जिले में सर्वाधिक बारिश बदनावर में 1543.5 मिलीमीटर व सबसे कम बारिश बाग में 855.1 मिलीमीटर दर्ज की गई है.
जिले में सामान्य बारिश 833.1 मिलीमीटर निर्धारित है, जिसके विरुद्ध 1 जून से अब तक जिले में 1134.3 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो सामान्य बारिश से 301.2 मिलीमीटर अधिक है. वही अभी भी जिले में बारिश का दौर जारी है.