धार। धामनोद उप स्वास्थ्य केंद्र पर धामनोद फूड इंस्पेक्टर प्रेमलता भवर के निजी वाहन के ड्राइवर ने 18 महीने की मासूम बालिका को कुचल दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की शिकायत भूरी के परिजनों द्वारा पुलिस में की गई. जिसके बाद धामनोद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर गुलशन सिंह को गिरफ्तार कर, फूड इंस्पेक्टर के वाहन को भी जब्त कर लिया है. ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई भी शुरू कर दी है.
धामनोद फूड इंस्पेक्टर प्रेमलता भवर निजी काम से धामनोद उप स्वास्थ्य केंद्र पर गई हुईं थीं. उप स्वास्थ्य केंद्र से वापस घर जाते समय वाहन चालक ने अस्पताल परिसर में बालिका को कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतका भूरी के शव का पोस्टमार्टम धामनोद के उप स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ. जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.
भूरी अपनी मां के साथ धामनोद उप स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए आई थी. भूरी की मां अस्पताल में किसी काम से गई हुई थी. भूरी अस्पताल परिसर में नीचे लेटी हुई थी उसी दौरान फूड इंस्पेक्टर प्रेमलता भवर के वाहन चालक गुलशन सिंह ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए भूरी को कुचल दिया. जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई.