ETV Bharat / state

बाइक से नदी पार कर रहे पति-पत्नी नदी में बहे, पति का शव बरामद, पत्नी की तलाश जारी - बाइक से नदी पार कर रहे थे पति-पत्नी

जिले में महू नदी पर बनी पुलिया पर पानी के तेज बहाव के चलते बाइक सवार नदी में बह गए. रेस्क्यू ऑपरेशन में बाइक चला रहे युवक को बचा लिया गया, जबकि बाइक पर बैठे पति-पत्नी में से पति का शव मिल गया, लेकिन पत्नी की तलाश जारी है.

Husband and wife drifted into the river
पति-पत्नी नदी में बहे
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 10:58 PM IST

देवास । जिले के सकतली गांव के पास बाइक से जा रहे पति-पत्नी और एक अन्य युवक महू नदी पर बनी पुलिया पर पानी के तेज बहाव में बह गए. मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को तो बचा लिया, लेकिन पति और पत्नी पानी में बह गए. पति और पत्नी को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जहां शाम को नदी से पति का शव तो मिल गया, लेकिन पत्नी की तलाश जारी है.

पति-पत्नी नदी में बहे

दरअसल तुलसीराम, पत्नी ज्योति बाई और युवक अजय बाइक से सोनकच्छ के तराना से गोला गांव जा रहे थे. सकतली गांव के पास महू नदी की छोटी पुलिया पर तेजी से पानी बह रहा था. तेज बहाव के बाद भी जान जोखिम में डालकर तीनों नदी पार करने लगे.

नदी पार करते वक्त बाइक का संतुलन बिगड़ गया और तीनों पुलिया पर तेज बहाव के साथ नदी में गिर गए. बाइक चालक युवक अजय को लोगों ने किसी तरह बचा लिया, लेकिन तुलसीराम और उसकी पत्नी ज्योतिबाई नदी के तेज बहाव में बह गए.

बता दें कि अजय बाइक चला रहा था और तुलसीराम उसकी पत्नी ज्योतिबाई पीछे बैठी हुई थी. रेस्क्यू टीम ने पति-पत्नी की तलाश की, दिनभर की तलाशी के बाद तुलसीराम का शव पुलिस ने रेस्क्यू कर निकाल लिया है, जबकि ज्योतिबाई की तलाश की जा रही है.

देवास । जिले के सकतली गांव के पास बाइक से जा रहे पति-पत्नी और एक अन्य युवक महू नदी पर बनी पुलिया पर पानी के तेज बहाव में बह गए. मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को तो बचा लिया, लेकिन पति और पत्नी पानी में बह गए. पति और पत्नी को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जहां शाम को नदी से पति का शव तो मिल गया, लेकिन पत्नी की तलाश जारी है.

पति-पत्नी नदी में बहे

दरअसल तुलसीराम, पत्नी ज्योति बाई और युवक अजय बाइक से सोनकच्छ के तराना से गोला गांव जा रहे थे. सकतली गांव के पास महू नदी की छोटी पुलिया पर तेजी से पानी बह रहा था. तेज बहाव के बाद भी जान जोखिम में डालकर तीनों नदी पार करने लगे.

नदी पार करते वक्त बाइक का संतुलन बिगड़ गया और तीनों पुलिया पर तेज बहाव के साथ नदी में गिर गए. बाइक चालक युवक अजय को लोगों ने किसी तरह बचा लिया, लेकिन तुलसीराम और उसकी पत्नी ज्योतिबाई नदी के तेज बहाव में बह गए.

बता दें कि अजय बाइक चला रहा था और तुलसीराम उसकी पत्नी ज्योतिबाई पीछे बैठी हुई थी. रेस्क्यू टीम ने पति-पत्नी की तलाश की, दिनभर की तलाशी के बाद तुलसीराम का शव पुलिस ने रेस्क्यू कर निकाल लिया है, जबकि ज्योतिबाई की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.