देवास। आगामी ईद के त्योहार को लेकर देवास कलेक्टर, एसपी, एडीएम और एसडीएम ने एक बैठक ली. इस बैठक में शहर काजी और मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि विशेष रूप से शामिल हुए.
बैठक में चर्चा कोरोना महामारी के दौरान की ईद को किस तरह शांति, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया जा सकता है, इसे लेकर चर्चा हुई. वहीं शहर काजी ने कपड़े, जूते, चप्पल की दूकाने बंद रहने की बात कही.
देवास एसपी कृष्णावेणी ने देवास के रेड ज़ोन में होने पर ईद को लेकर मांसाहार की होम डिलीवरी के आदेश भी बैठक में दिए. बैठक में और भी कई बिंदुओं पर चर्चा हुई.