ETV Bharat / state

कर्ज माफ किया जाए, सर्मथन मूल्य दिया जाए, हे कमलनाथ किसानों पर थोड़ा ध्यान दिया जाए

देवास के एक किसान ने सरकार तक किसानों की समस्याओं को अनोखे अंदाज में एक गीत के माध्यम से पहुंचाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

अनूप दुबेःकिसान
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 12:09 AM IST

देवास। जिले के मंडलेश्वर गांव में रहने वाले एक किसान ने अनोखे अंदाज में प्रदेश के किसानों की समस्याओं को कमलनाथ सरकार तक पहुंचाया है. किसान अनूप दुबे ने एक किसानों की मांगों को एक गीत में पिरोकर सरकार का ध्यान खींचने की कोशिश की है. यह गीत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

एक किसान की कमलनाथ सरकार से गुहार

किसान अनूप दुबे ने एक पुराने गीत की तर्ज पर किसानों की समस्याओं और उनकी मांगों को कमलनाथ सरकार के सामने रखा है. इस गीत में कमलनाथ सरकार से किसानों की मदद करने की गुहार लगाई है. अनूप दुबे पहले भी इसी तरह के गीतों के चलते चर्चा में आये थे. अनूप की कला की तारीफ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कर चुके हैं.

अनूप दुबे का कहना है कि प्रदेश में भारी बारिश के चलते फसलों को नुकसान हुआ है. इसलिए सरकार से किसानों की समस्याओं को हल करने की अपील एक गीत के माध्यम से की है.

देवास। जिले के मंडलेश्वर गांव में रहने वाले एक किसान ने अनोखे अंदाज में प्रदेश के किसानों की समस्याओं को कमलनाथ सरकार तक पहुंचाया है. किसान अनूप दुबे ने एक किसानों की मांगों को एक गीत में पिरोकर सरकार का ध्यान खींचने की कोशिश की है. यह गीत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

एक किसान की कमलनाथ सरकार से गुहार

किसान अनूप दुबे ने एक पुराने गीत की तर्ज पर किसानों की समस्याओं और उनकी मांगों को कमलनाथ सरकार के सामने रखा है. इस गीत में कमलनाथ सरकार से किसानों की मदद करने की गुहार लगाई है. अनूप दुबे पहले भी इसी तरह के गीतों के चलते चर्चा में आये थे. अनूप की कला की तारीफ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कर चुके हैं.

अनूप दुबे का कहना है कि प्रदेश में भारी बारिश के चलते फसलों को नुकसान हुआ है. इसलिए सरकार से किसानों की समस्याओं को हल करने की अपील एक गीत के माध्यम से की है.

Intro:किसानों की कर्ज माफी और किसानों के प्रति सरकार से निवेदन करते हुए देवास जिले के एक छोर के ग्राम मंडलेश्वर गांव में रहने वाला किसान गाना गा रहा हैBody:कर्ज माफ किया जाए, समर्थन मूल्य दिया जाए...

हम पर कमलनाथ थोड़ा ध्यान दिया जाए......

भीख मांगते नही, हक हमारा है ये...दाम फसलों का उचित दिया जाए....

" मार दिया जाए कि छोड़ दिया जाए" फ़िल्म के इस गाने की तर्ज पर खातेगांव के एक किसान ने पूरे गाने की पैरोडी बना कर सरकार का ध्यान अपनी ओर खींचा हैं.....

किसानों की कर्ज माफी और किसानों के प्रति सरकार से निवेदन करते हुए देवास जिले के एक छोर के ग्राम मंडलेश्वर गांव में रहने वाला किसान गाना गा रहा है....

छोटे से गांव में रहने वाले किसान द्वारा गाना गाकर सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर हो रहा है मशहूर......

देवास-जिला मुख्यालय से करीब 160 KM दूरी पर बसे ग्राम मंडलेश्वर का किसान "मार दिया जाए कि छोड़ दिया जाए" फ़िल्म के इस गाने की तर्ज पर पूरे गाने की पैरोडी बना कर प्रदेश सरकार का ध्यान अपनी ओर खींचा हैं,और किसान द्वारा यह गाना सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है।दरअसल किसान पंडित अनूप दुबे जिले के मंडलेश्वर गांव का रहने वाला हैं और खेती किसानी के साथ ही कथा वाचक भी है, उसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.. इसके पूर्व भी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने इसे मुख्यमंत्री रहते हुए बुलाकर उसकी इस कला की सराहना की थी। वह शिवराज पर भी उनकी योजनाओं को लेकर सवैया गा चुका है।किसान अनूप गावँ का छोटा किसान है जो कि वर्तमान हालात से चिंतित है इसने खेत में काम करते हुए इस गाने को सुर में ढाला हैं।किसान का कहना है कि वर्तमान में अनेक जगहों पर अतिवर्षा के कारण सोयाबीन की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। वहीं मुआवजा राशि बीमा क्लेम को राशि और कर्ज से आज तक परेशान किसान अपनी हालात पर सरकार की ओर मुहं ताक कर देख रहा है जिनसे काफी उम्मीद हैं।उसे पूरा भरोसा है कि सरकार उसके गीत ( पैरोडी) के मार्फ़त किसानों की इन जवलंत समस्याओ की ओर शिद्दत से ध्यान देगी।

बाईट 01 पंडित अनूप दुबे (गायक किसान)

Conclusion:किसानों की कर्ज माफी और किसानों के प्रति सरकार से निवेदन करते हुए देवास जिले के एक छोर के ग्राम मंडलेश्वर गांव में रहने वाला किसान गाना गा रहा है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.