दतिया। जिले के सेवड़ा उपजेल से एक कैदी की बर्थडे पार्टी करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद हड़कंप मच गया है. इस बारे में उपजेल में पदस्थ जेलर का कहना है कि हमारे समय जेल के अंदर ऐसा कोई आयोजन नहीं हुआ है और न ही हमारे पास ऐसा कोई वायरल वीडियो आया है.
जेल के अंदर मनाया जन्मदिन
वायरल वीडियो में नेतुआपुरा हत्याकांड का आरोपी साहिल गुर्जर जेल के अंदर केक काटकर अपने तमाम दोस्तों के साथ जन्मदिन का जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहा है. इस दौरान आरोपी आपने दोस्तों के साथ मोबाइल से सेल्फी भी खींच रहा है. हालांकि यह वीडियो कब का है अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
हत्या का आरोपी है साहिल
नवंबर 2019 में इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के नेतुआपुरा में दतिया-सेंवढ़ा रोड पर कुछ लोगों ने शंकर सिंह गुर्जर के बेटे की हत्या कर लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसी हत्याकांड में आधा दर्जन नामजद आरोपियों में साहिल गुर्जर भी शामिल है. इस मामले में साहिल फिलहाल सेवढ़ा जेल में बंद है
वायरल वीडियो पर शिकायत
वहीं हत्याकांड में मृत संदीप के पिता शंकर गुर्जर ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के संबंध में पुलिस के आला अधिकारियों से शिकायत की है. इस मामले में जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता