दतिया। साल का आखिरी महीना अपने अंतिम पड़ाव पर है और शहर में सर्दी का असर ज्यादा है, लेकिन इसके विपरीत दतिया नगर पालिका परिषद की बैठक में गर्मी का माहौल देखने को मिला. दरअसल नपा कार्यालय बैठक सभाकक्ष में आयोजित की गई. नगर पालिका परिषद की बैठक जबरदस्त हंगामें की भेंट चढ़ी ओर देखते ही देखते बैठक एक अखाड़े में तब्दील हो गई. बैठक में जोरदार हंगामे के बीच पार्षद ने प्रभारी सीएमओ का गिरेवां तक पकड़ लिया. जिसके बाद खूब हंगामा हुआ. पार्षदों ने संकल्प पारित नही करने पर हंगामा किया है.
दतिया: नगर पालिका परिषद की बैठक में हंगामा, पार्षद ने पकड़ा CMO का कॉलर
दतिया में साल की आखिरी नगर पालिका बैठक में उस वक्त हंगामा मच गया, जब निर्दलीय पार्षद ने बैठक में पहुंचे प्रभारी सीएमओ राजवीर सिंह राय का कॉलर पकड़ लिया. साथ ही पार्षदों ने संकल्प पारित नहीं होने पर भी हंगामा किया.
दतिया। साल का आखिरी महीना अपने अंतिम पड़ाव पर है और शहर में सर्दी का असर ज्यादा है, लेकिन इसके विपरीत दतिया नगर पालिका परिषद की बैठक में गर्मी का माहौल देखने को मिला. दरअसल नपा कार्यालय बैठक सभाकक्ष में आयोजित की गई. नगर पालिका परिषद की बैठक जबरदस्त हंगामें की भेंट चढ़ी ओर देखते ही देखते बैठक एक अखाड़े में तब्दील हो गई. बैठक में जोरदार हंगामे के बीच पार्षद ने प्रभारी सीएमओ का गिरेवां तक पकड़ लिया. जिसके बाद खूब हंगामा हुआ. पार्षदों ने संकल्प पारित नही करने पर हंगामा किया है.
Body: बैठक में सफाईकर्मियों की भर्ती के मुददे को लेकर परिषद ने जमकर बबाल मचाया। इस दौरान निर्दलीय पार्षद रामकुमार इटौरिया ने प्रभारी सीएमओ के रूप में बैठक में पहुंचे वर्तमान एचओ राजवीर सिंह राय की कॉलर तक पकड़ ली। साथ ही कहा कि अगर आज तुमने साईन नहीं किए तो काला मुंह करके गधे पर बैठाएंगे व दतिया में घुमाएंगे। वहीं अन्य पार्षदगणों ने भी जमकर हंगामा किया।
बाईट- राजवीर सिंह राय, प्रभारी सीएमओ दतियाConclusion:गौरतलब है कि गुरुवार काे साल का आखिरी नगर पालिका सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें परिषद के सभी पार्षदगण मौजूद थे। इस दौरान बैठक के प्रारंभ में ही परिषद ने पूर्व बैठक में निर्धारित 45 शहरी विकास से जुड़े मुददो पर हस्ताक्षर के लिए प्रभारी सीएमओ राय और नपा उपाध्यक्ष योगेश सक्सेना के समक्ष संकल्प पत्र प्रस्तुत किया। जिसमें नगर पालिका में सफाईकर्मियों की भर्ती का मुददा भी शामिल था। उक्त संकल्प पत्र पर सीएमओ ने हस्ताक्षर करने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर सभी पार्षद एकजुट हो गए। और नारेबाजी करने लगे। इसके बावजूद नहीं सुनने पर सीएओ के साथ अभद्रता करना भी शुरु कर दी तथा जमकर हंगामेबाजी भी की।
रिपोर्ट। रविन्द्र कुशवाह दतिया etvभारत मध्यप्रदेश