दमोह। जिले के पटेरा थाना अंतर्गत सेवला दुबे गांव में रहने वाले भूपेंद्र पटेल की लाश देहात थाना क्षेत्र में रेलवे पटरियों के किनारे मिली थी. पुलिस की जांच में मामला हत्या का निकला था. उसी हत्या की खोजबीन जलती रही, ढाई साल बाद पुलिस के इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक के बड़े भाई को हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
ये है पूरा मामला
दरअसल ढाई साल पहले सेवला दुबे गांव में एक नाबालिग भूपेंद्र पटेल की हत्या हुई थी और उसकी लाश रेल की पटरियों पर डली मिली थी. आरोपी बलिराम ने बताया कि उसकी पत्नी के साथ छोटा भाई भूपेंद्र छेड़खानी किया करता था. जिसकी शिकायत बलिराम की पत्नी ने उससे की. इसके बाद बलिराम ने अपने छोटे भाई की हत्या की साजिश रचते हुए उसे ऑटो में बिठाकर हिंडोरिया ले गया, जहां उसको मौत के घाट उतार दिया और शव को रेल की पटरियों के किनारे फेंक कर ट्रेन से एक्सीडेंट होने का ड्रामा करता रहा, लेकिन पुलिस को तो उसके भाई पर पहले से ही शक था. इसी वजह से पुलिस ने एक बार फिर बलिराम पटेल से पूछताछ चालू की और पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है.