ETV Bharat / state

दमोहः तालाब पर लगा जलकुंभी का ग्रहण, सफाई के नाम पर औपचारिकता निभा रहा नगर निगम - Today there are victims of neglect

दमोह शहर में 'दीवान जी की तलैया' के नाम से मशहूर तालाब इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. दरअसल इस तालाब में जलकुंभी का कब्जा है. जिसकी वजह से तालाब का पानी पूरी तरह से ढक गया है.

Damoh's dewan ji
दमोह की दीवान जी की तलैया
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 10:47 PM IST

Updated : Jun 15, 2020, 11:10 PM IST

दमोह। शहर में 'दीवान जी की तलैया' के नाम से मशहूर तालाब इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. दरअसल इस तालाब में जलकुंभी का कब्जा है. जिसकी वजह से तालाब का पानी पूरी तरह से ढक गया है. नगर निगम तालाब की सफाई तो करवा देता है, लेकिन जलकुंभी को फैलने से रोकने का कोई इंतजाम नहीं किया जाता. जिसकी वजह से तालाब फिर से अपने पुराने स्वरूप में आ जाता है. जलकुंभी का कुछ ऐसा लगा है कि, पूरा तालाब मैदान जैसा नजर आ रहा है.

दमोह की दीवान जी की तलैया

स्थानीय लोगों के मुताबिक नगर पालिका के द्वारा साल में तीन- चार बार इस तालाब को साफ कराया जाता है. इसके बाद भी तालाब फिर से इसी हालात में पहुंच जाता है. विशेष तीज त्योहार पर होने वाले कार्यक्रमों के दौरान तालाब का उपयोग होता है. तब इसकी सफाई की जाती है.

दमोह। शहर में 'दीवान जी की तलैया' के नाम से मशहूर तालाब इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. दरअसल इस तालाब में जलकुंभी का कब्जा है. जिसकी वजह से तालाब का पानी पूरी तरह से ढक गया है. नगर निगम तालाब की सफाई तो करवा देता है, लेकिन जलकुंभी को फैलने से रोकने का कोई इंतजाम नहीं किया जाता. जिसकी वजह से तालाब फिर से अपने पुराने स्वरूप में आ जाता है. जलकुंभी का कुछ ऐसा लगा है कि, पूरा तालाब मैदान जैसा नजर आ रहा है.

दमोह की दीवान जी की तलैया

स्थानीय लोगों के मुताबिक नगर पालिका के द्वारा साल में तीन- चार बार इस तालाब को साफ कराया जाता है. इसके बाद भी तालाब फिर से इसी हालात में पहुंच जाता है. विशेष तीज त्योहार पर होने वाले कार्यक्रमों के दौरान तालाब का उपयोग होता है. तब इसकी सफाई की जाती है.

Last Updated : Jun 15, 2020, 11:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.