दमोह। शहर में 'दीवान जी की तलैया' के नाम से मशहूर तालाब इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. दरअसल इस तालाब में जलकुंभी का कब्जा है. जिसकी वजह से तालाब का पानी पूरी तरह से ढक गया है. नगर निगम तालाब की सफाई तो करवा देता है, लेकिन जलकुंभी को फैलने से रोकने का कोई इंतजाम नहीं किया जाता. जिसकी वजह से तालाब फिर से अपने पुराने स्वरूप में आ जाता है. जलकुंभी का कुछ ऐसा लगा है कि, पूरा तालाब मैदान जैसा नजर आ रहा है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक नगर पालिका के द्वारा साल में तीन- चार बार इस तालाब को साफ कराया जाता है. इसके बाद भी तालाब फिर से इसी हालात में पहुंच जाता है. विशेष तीज त्योहार पर होने वाले कार्यक्रमों के दौरान तालाब का उपयोग होता है. तब इसकी सफाई की जाती है.